Header Ads

एयरक्राफ्ट के इंजन की आवाज से इंडिगो कोच की विंडो टूटी, पांच घायल


पैसेंजर्स को बोर्ड कराने ले जा रहे इंडिगो कोच (बस) की विंडो स्पाइसजेट के एयरक्राफ्ट के इंजन की आवाज से टूट गई।

फ्लाइट में पैसेंजर्स को बोर्ड कराने ले जा रहे इंडिगो कोच (बस) की विंडो स्पाइसजेट के एक एयरक्राफ्ट के इंजन की आवाज से टूट गई। घटना में पांच लोग जख्मी हुए हैं। इन सभी का एयरपोर्ट क्लिनिक में इलाज किया गया। डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है। क्या है मामला...

- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार तड़के 4.50 बजे इंडिगो एयरलाइन्स का एक कोच पैसेंजर्स को फ्लाइट नंबर 6E-191 में बोर्ड कराने के लिए तैयार था।
- इसी दौरान पार्किंग के पास से स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG-253 वहां लैंड हो रही थी। एयरक्राफ्ट की जेट ब्लास्ट (इंजन की आवाज) से इंडिगो कोच की अगली विंडो के शीशे टूट गए। इसकी वजह से पांच पैसेंजर्स जख्मी हो गए।
- इन सभी को फौरन एयरपोर्ट क्लिनिक ले जाया गया। इंडिगो की जिस फ्लाइट में इन पैसेंजर्स को बोर्ड करना था वो दिल्ली से मुंबई जाने वाली थी।
डीसीसीए ने क्या कहा?
- डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
- स्पाइजेट ने कहा कि उनका एयरक्राफ्ट उसके लिए अलॉटेड जगह पर पार्क करने के लिए ले जाया जा रहा था। स्पाइसजेट ने ये भी कहा कि घटना की वजह के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हो सकता है किसी बाहरी चीज, जेट ब्लास्ट या फिर बस के मूवमेंट रूल फॉलो ना करने की वजह से घटना हुई हो।