शादी से पहले ही अटका कपिल शर्मा का करियर, सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं स्टार कॉमोडिएन
कपिल शर्मा तीन बार अपनी शो की शूटिंग के दौरान बेहोश भी हो चुके हैं।
स्टार कॉमेडिएन कपिल शर्मा की जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी टीवी के लाड़ले रहे कपिल इन दिनों अपने सबसे बुरे प्रोफेशनल दौर से गुजर रही है। प्रोफेशनल लाइफ में चल रही उठापटक का असर उनकी सेहत पर भी नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ समय में कपिल तीन बार अपने शो के सेट पर बेहोश हो चुके हैं। एक बार तो उनकी तबियत के कारण शाहरुख को साथ हुए शूटिंग भी रद्द करनी पड़ी थी। कपिल एक समय में टीवी पर कॉमेडी शो की जॉनर पर राज करते थे लेकिन पीछले कुछ दिनों से उनका जादू फीका पड़ता जा रहा है। कपिल ने मार्च में सगाई भी की थी खबर थी कि अगल साल वो अपनी मंगेतर से शादी कर लेंगे लेकिन उनकी हेल्थ और पिछड़ते शो को लेकर अभी कुछ कहना मुश्किल ही लग रहा है। बढ़ते तनाव के कारण खबर है कि कपिल डिप्रेशन की बिमारी से भी इन दिनो जूझ रहे है। कपिल के शो की गिरती टीआरपी के कारण चैनल को ऑफ एकर करने दबाव बना सकता है। कपिल सबसे बुरे दौर के ये है मुख्य कारण
पुरानी टीम का साथ छोड़ना
कपिल के शो को उसी दिन से बुरे दिन शुरू हो गए जब से उनकी कामयाब टीम ने उनका साथ छोड़ा है। सुनील ग्रेवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर अब उनके साथ नहीं है। भारती के आने से भी शो में पहले जैसी बात नजर नहीं आ रही है
शो की खराब होती टीआरपी
कपिल के शो की टीआरपी बेहद खराब हो चुकी है। कपिल का शो टॉप 15 में जगह नहीं बना पा रहा है।
बढ़ता कॉम्पीटिशन
कपिल के शो फीके पड़ते ही उनके कॉम्पिटिटर रहे कृष्णा अभिषेक अपना नया शो ले आए है। उनके शो ड्रामा कंपनी में उनकी ही टीम के कई साथी भी है।
खराब सेहत
कपिल की सेहत भी ठीक नहीं है। वो तीन बार शो की शूटिंग के दौरान बेहोश हो चुके हैं। साथ ही वो अपनी फिल्म फिरंगी की शूटिंग भी कर रह हैं।
ऑफ एयर होने का खतरा
कपिल जिस तरह से कलर्स से लड़कर सोनी पर आए थे उनकी करोड़ों की डील हुई थी। कपिल के शो के एकदम से पिट जाने से उनपर डील के टूट जाने या शो के ऑफ एयर होने का दबाव भी बना हुआ है।

Post a Comment