Header Ads

रात से अलग, ऐसी होती है नाइटक्लब में डांस करने वाली स्ट्रिपर्स की Life


टूर पर पहुंचे फ्रेंच फोटोग्राफर एरिक लफ्फार्ज ने यहां लोगों की डेली लाइफ कैमरे में कैद की।

सऊदी अरब का नाम जेहन में आते ही एक अमीर देश की छवि उभरती है, जहां लोग तमाम पांबदियों के बीच रह रहे हैं। टूर पर पहुंचे फ्रेंच फोटोग्राफर एरिक लफ्फार्ज ने यहां लोगों की डेली लाइफ कैमरे में कैद की। उन्होंने हर फोटो के पीछे की कहानी बयां की थी और यहां के अपने अनुभव शेयर किए थे। हर जगह दिखेंगे पुलिस एस्कॉर्ट से घिरे...

- एरिक ने बताया कि यहां टूरिस्ट वीजा के लिए लोकल ट्रवैल से एजेंसी या कंपनी से स्पॉन्सरशिप लेने की जरूरत होती है।
- मक्का में तीर्थयात्रियों की जबरदस्त भीड़ आने के चलते एजेंसी गैरमुस्लिमों की मदद में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखाती हैं।
- लिहाजा एरिक को भी वीजा के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा और वो 2012 में 15 दिन के टूर पर सऊदी पहुंचे।
- यहां के नियम-कायदे के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 30 साल से कम उम्र की महिला यहां बिना हसबैंड या भाई के घर से बाहर नहीं निकल सकती है।
- इसके साथ ही एल्कोहल, पोर्नोग्राफी, गैम्बलिंग और पोर्क को लेकर यहां सख्त तौर पर मनाही है। महिलाओं के लिए अबाया पहनना कम्पलसरी है।
- एरिक ने बताया कि यहां हर जगह आपका वेलकम होगा, लेकिन आप हर जगह खुद को पुलिस एस्कॉर्ट से घिरा पाएंगे।
पहला अनुभव रहा ऐसा
- एरिक ने बताया कि इस देश में दाखिल होने के वक्त का प्लेन में पहला अनुभव ही बहुत दिलचस्प रहा।
- लैंडिंग से पहले लुफ्थांसा एयरलाइंस के मेरे प्लेन में सारी एल्कोहल की बॉटल एक बॉक्स में भर दी गई थी।
- साथ ही सभी पैसेंजर्स को हिदायत दी गई कि अगर किसी पास इजरायली करंसी हो तो उसे छिपाकर रखें।
- एरिक ने कहा, देश के अंदर पहला अनुभव अच्छा नहीं रहा, क्योंकि इंडोनेशियन वर्कर के साथ लाइन में खड़े होकर यहां एंट्री करनी पड़ी।
गाजा जैसा दिखता है आधा सऊदी
- एरिक का यहां घूमने के बाद पहला इम्प्रेशन यही था कि देश में कई इलाकों में काफी गरीबी मौजूद है।
- उन्होंने कहा कि देश करीब से देखने के बाद उतना अमीर नहीं लगता है, जिसकी हम कल्पना करते हैं।
- एरिक ने कहा, ''मैं यहां के रिच और बिलेनियर्स के इलाकों से ज्यादा ऐसे पिछले इलाकों में गया जो गाजा जैसे दिखते हैं। मैंने कुछ रिमोट विलेज का भी दौरा किया।
- उनके मुताबिक, कल्चर के मामले में सऊदी के लोग बहुत अलग हैं। यहां ह्यूमन राइट्स और जस्टिस में बहुत बड़ा गैप है।
- गाइड ने उन्हें यहां रियाद का वो स्क्वेयर भी दिखाया, जहां पब्लिक के बीच में मर्डर के दोषियों का सिर कलम किया जाता है।
- एरिक ने जब गाइड को बताया कि उनके देश में इस तरह मौत देने पर 1981 में ही पाबंदी लग गई थी, तो उसे विश्वास नहीं हो रहा था।
मेहमानवाजी की तारीफ की
- एरिक ने यहां की मेहमानवाजी की तारीफ की और कहा कि इस सफर में मैं सिर्फ पुरुषों से मिला। कभी महिलाओं से मुलाकात नहीं हुई।
- एरिक के मुताबिक, सऊदी में लोग काम नहीं करते। उनकी जिंदगी सरकार से मिली रकम पर चलती है। ऐसे वो खाली रहते हैं और हमेशा आपको गाइड करने और आपके खाने का इंतजाम करने के लिए तैयार रहते हैं

यह मारिया है, जो स्टेज पर खुद को चाओस कहती है। उसका ब्वॉयफ्रेंड डीजे का काम करता है।
-मारिया एथलीट भी है। एक बार उसकी कार एक स्ट्रिप क्लब के बाहर खराब हो गई थी। उसके पास टोइंग करवाने के पैसे नहीं थे। सो, उसने स्ट्रिपिंग करके पैसे कमाए।
-अब वह अच्छी पोल डांसर है। नई-नई टेक्निक्स विकसित करती रहती है और कस्टमर्स से पैसे लेने में आगे रहती है।

-किंबर्ली का स्टेज पर नाम सीक्रेट है। उसके पांच बच्चे हैं। वह अपने पति जस्टिन के साथ रहती है, जो कि बहुत केयर करने वाला है।

यह पैगे है। जब पॉपी उसका इंटरव्यू ले रही थीं, तो वह कैमरे को देखकर शरमा रही थी। फिर कैमरा ऑफ हुआ, तो उसने बहुत सी बातें कीं।
-उसने अपने सपनों और फ्यूचर प्लान्स के बारे में बताया, जिसमें घर बसाने का इरादा भी शामिल था।
ये दो बहनें हैं सेल्शिया और कोडी। दोनों 20 साल की हैं और उनकी उम्र में एक माह का ही अंतर है। दरअसल, उनके पिता एक ही हैं, पर मांएं अलग-अलग हैं।
-दोनों बहनें स्ट्रिपर का काम करती हैं। वे मिलकर सेल्शिया के दो साल के बच्चे की देखभाल करती हैं। सेल्शिया का पति जेल में है।
ये सारा और उसका ब्वॉयफ्रेंड कोल हैं। सारा किसी चिड़ियाघर में जानवरों की डॉक्टर बनना चाहती है।
-कोल के परिवार में उसकी मां और दो बहनें स्ट्रिपर रही हैं। इसीलिए वह सारा को उसके उसके काम के आधार पर जज नहीं करता है।