Header Ads

कपिल की 'नानी' ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लड़ाई में मेरा नाम जबरन घसीटा गया


कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सोनी टीवी पर नया कॉमेडी शो 'द ड्रामा कंपनी' लेकर आ रहे हैं। इस शो में कृष्णा के साथ मिथुन चक्रवर्ती, सुगंधा मिश्रा, अली असगर, रिद्दिमा पंडित, संकेत भोसले और सुदेश लहरी नजर आएंगे। शो 16 जुलाई से ऑनएयर होगा। हाल ही एक इंटरव्यू में अली असगर ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच हुई लड़ाई में उनका नाम जबरन घसीटा गया था।
अली ने बताया, 'मेरा कपिल के साथ न कोई झगड़ा हुआ और न कोई झगड़ा है। मैंने उनके साथ चार साल काम किया हैं और मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं। मैं सिर्फ क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से कपिल से अलग हुआ हूं। लेकिन इस बात को कुछ अलग ही ढंग से पेश किया गया। जिसे सुनकर मुझे भी ताज्जुब हुआ। मैंने कपिल को ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बताया था कि मेरा कॉन्ट्रेक्ट अप्रैल 23, 2017 को खत्म हो जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के बाद हालात काफी बदल गए थे। वहां से लौटने के बाद मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। मैं 10 -12 दिनों तक बीमार था और इसी बीच मेरा नाम इन सब में घसीटा गया। उस दौरान मैंने शांत रहने में ही समझदारी समझी। अगर मैं कुछ भी बोलता तो और बातें निकलती। मेरे पास बस यही रास्ता बचा हुआ था'।

बता दें कि कुछ महीनों पहले मेलबर्न जाते हुए सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच लड़ाई हुई थी। कपिल ने नशे की हालत में सुनील और बाकी सह-कलाकारों को काफी भला बुरा कहा था। इसके कारण को-स्टार्स ने उनका साथ छोड़ दिया था। सुनील के साथ चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और अली असगर ने कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया था। हालांकि, चदंन एक बार फिर से कपिल के शो में नजर आ रहे हैं, लेकिन अली और सुगंधा अब कृष्णा अभिषेक की ड्रामा कंपनी में उनके साथ काम करते नजर आएंगे।

कपिल से अलग होने के बाद अली असगर ने सुनील ग्रोवर के साथ मिलकर 'सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट' में काम किया था। अब एक बार फिर से वे कॉमेडी करते नजर आने वाले है। इस बार वे कपिल के साथ नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी जोड़ी बनाने जा रहे है। इतना ही नहीं वो सुनील को भी इस शो में जल्द से जल्द देखना चाहते है।

'द ड्रामा कंपनी' के शो के शूट की फोटोज कुछ दिनों पहले ही सामने आई थी, उसमें मिथुन चक्रवर्ती ब्लैक कलर के ओवेरकोट और हैट में नजर आए थे। वे इस शो में एक महागुरु के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा शूट के दौरान कॉमेडियन्स अंडर ग्राउंड भी दिखे थे। 'ड्रामा कंपनी' में गाने के साथ थिएटर का एक्सपीरियंस भी ऑडियंस को मिलेगा। शो का मेन हाईलाइट इसका ब्रॉडवे म्यूजिकल कान्सेप्ट है।