WWE के 8 Controversial सीन, जो कभी नहीं दिखाए गए टीवी पर
आज nexa news आपको बता रहा है WWE के ऐसे ही 8 विवादित सीन्स के बारे में जो कभी टीवी पर नहीं दिखाए गए हैं।
WWE ने हमेशा ही दर्शक बढ़ाने के लिए अपनी स्टोरीलाइन में अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट किए हैं। कई बार फाइट्स को लेकर ऐसी स्टोरीज बनाने की कोशिश की गईं जो बहुत ज्यादा विवादित थीं। इसके बाद इन्हें या तो कैंसल कर दिया गया या टेलीकास्ट ही नहीं किया गया। रेसलिंग की दुनिया के कॉन्ट्रोवर्शियल प्लेयर रहे बबा रे डड्ली के 46th बर्थडे के मौके पर है nexa news आपको बता रहा है WWE के 8 विवादित सीन्स के बारे में जो कभी टीवी पर नहीं दिखाए गए हैं। बटिस्टा का रेप सीन...
2006 के WWE में स्टार रेसलर डेव बटिस्टा और मलिना के बीच रियल लाइफ में अफेयर था। WWE प्रमोशन टीम ने दोनों के इस रिलेशनशिप को भुनाने की कोशिश में स्टोरी लिखी, जिसमें बटिस्टा की गर्लफ्रेंड मलिना को ये दिखाना था कि उनका रेप हुआ और बटिस्टा पर रेप के आरोप लगाने थे। ये एंगल कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने के लिए लिखा गया था। हालांकि, एक चोट की वजह से बटिस्टा बाहर हो गए और ये सीन टीवी पर आने से बच गया।
फाइट्स को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए WWE ने प्लान बनाया था कि हारने वाले टीम के लीडर को सजा के तौर पर कई चीजें करनी होंगी। इसी कड़ी में यह तय किया गया कि अगर स्टेफनी मैकमेहन की टीम हार जाती है तो उन्हें एक महिला रेसलर के साथ लेस्बियन एक्ट परफॉर्म करना होगा। पहले इसके शूट की तैयारी पूरी कर ली गई, पर बाद स्टेफनी ने ये सीन करने से मना कर दिया था।
न्यूयॉर्क में 14 जुलाई 1971 को जन्मे डड्ली ने एक बार WWE में वुमन रेसलर्स को छेड़ते हुए मारपीट कर दी थी। हालांकि, ये सीन टेलीकास्ट नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ये घटना स्टोरी लाइन का हिस्सा नहीं थी। इसके बाद से ही महिला रेसलर्स को ऐसी घटनाओं से बचाने के लिए कड़े नियम बनाए गए।
उस दौर में WWE की सबसे हॉट डीवा स्टेसी कैलिबर पर 2000 में एक स्टोरी बनाई गई थी, जिसमें वे प्रेग्नेंट होने का अनाउंसमेंट करती हैं। हालांकि, वे यह खुलासा करती हैं कि बच्चे के बाप के बारे में उन्हें नहीं पता। इसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड डेविड फ्लेयर की बफ बैगवैल से फाइट कराई जाती है और यह तय किया जाता है कि फाइट में स्टेसी के ब्वॉयफ्रेंड फ्लेयर बैगवैल का खून निकालर उसे डीएनए टेस्ट के लिए ले जाएंगे, जिससे पता चल जाएगा कि बच्चा किसका है। बाद में प्रमोशन टीम ने इस सीन को बकवास करार देते हुए टेलीकास्ट नहीं किया।
ये WWE का सबसे विवादित सीन रहा खुद विंस मैकमेहन चाहते थे कि उनकी बेटी स्टेफनी को WWE में अपने ही भाई शेन के बच्चे की मां बताया जाए। मैकमेहन इसके लिए बकायदा WWE में नकली शादी कराने तैयार थे। हालांकि, स्टेफनी ने दर्शक बटोरने के लिए इस घटिया सीन को मना कर दिया।
2008 में WWE सनसनी बन चुकी मैरिसी पर एक अजीबोगरीब सीन लिखा गया था। इसमें उन्हें अपनी अपोनेंट रेसलर्स के साथ लेस्बियन की तरह बर्ताव और छेड़छाड़ करनी थी। बाद में WWE ने इसे फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए टेलीकास्ट नहीं किया। हालांकि, फाइट के दौरान और पिनफॉल पर मैरिसी के कई ऐसे सीन टीवी पर दिखाए जा चुके हैं।
9/11 हमले जैसी घटना को भी WWE ने भुनाने का मौका नहीं छोड़ा। हमले के बाद WWE में मोहम्मद हसन नाम के कैरेक्टर को लाया गया। इस कैरेक्टर से जल्द ही दर्शक चिढ़ने लगे और हर फाइट में उसे पिटते देखना चाहते थे। बाद में हसन को एक आतंकवादी के तौर पर दिखाने की कोशिश की गई, पर बाद में इस सीन को बैन कर दिया गया।
11 जून 2007 के एपिसोड को विंस मैकमेहन की लिमोजीन कार के धमाके के साथ खत्म किया जाता है। स्टोरी लाइन के मुताबकि दूसरे सीन में यह दिखाया जाना था कि विंस अब मर चुके हैं। अगला एपिसोड दिखाया जाता, इसके पहले ही असल जिंदगी में स्टार रेसलर क्रिस बेनोइट की मौत हो जाती है, जिससे रेसलिंग की दुनिया स्तब्ध रह जाती है। इसके बाद विंस अपनी स्टोरीलाइन छोड़कर बेनोइट की स्टोरी पर लग जाते हैं।

Post a Comment