ऐसे हैं पॉलिटिशियन्स के बच्चे, कोई बॉलीवुड-कोई बिजनेस में कर रहा कमाल
बीजेपी चीफ अमित शाह से सपा के फाउंडर लीडर मुलायम सिंह यादव तक, इन 10दिग्गज नेताओं के बच्चों ने चुने हैं ऐसे करियर ऑप्शन।
मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पुरानी फोटो के साथ लिखा है- 1 दिसंबर का इंतजार कीजिए, कुछ ऐसा होगा जो मेरी इमेजिनेशन से भी अलग होगा। प्रतीक पॉलिटिक्स से अलग बिजनेस में हैं। DainikBhaskar.com अपने रीडर्स को फेमस पॉलिटिशियन्स के उन बच्चों के बारे में बता रहा है, जिन्होंने राजनीति से अलग करियर बनाया है। कोई फिटनेस इंडस्ट्री में कमाल कर रहा है, तो किसी ने ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट किया है। कोई एक्टर है तो कोई क्रिकेट में कमाल कर रहा है।
सुनील मित्तल - बिजनेसमैन
- भारती एयरटेल कंपनी के मालिक सुनील मित्तल के पिता सतपाल मित्तल कांग्रेस नेता रहे हैं। वे 1976 से 1988 के बीच राज्यसभा सांसद थे।
- एक इंटरव्यू में सुनील मित्तल ने कहा था- मैं यह साबित करना चाहता था कि एक नेता का बेटा सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन सकता है। इसलिए मैंने बिजनेस की राह चुनी।
- एयरटेल प्रेजेंट में देश के नामी टेलिकॉम कंपनीज में शुमार है।
नेहा शर्मा - एक्ट्रेस
- बिहार के भागलपुर से कांग्रेस MLA अजित शर्मा की बेटी हैं नेहा।
- अजित शर्मा ने 2013 में पहली बार इलेक्शन लड़ा था, लेकिन उनकी बेटी 2007 से मॉडलिंग इंडस्ट्री में एक्टिव है।
- नेहा ने सबसे पहले 2007 में तेलुगु फिल्म चिरुठा में काम किया था।
- पिछले साल वो 'तुम बिन 2' में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं। इसके अलावा वो 'क्रूक', 'तेरी मेरी कहानी', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'जयंतीभाई की लव स्टोरी', 'यमला पगला दीवाना 2' और 'यंगिस्तान' में काम कर चुकी हैं।
स्मृद्धि करवरिया - ऑनलाइन बिजनेस
- इलाहाबाद के मेजा से MLA बनीं बीजेपी नेता नीलम करवरिया की बेटी स्मृद्धि खुद का बिजनेस चलाती हैं।
- नोएडा के एपीजे से स्कूलिंग कर चुकीं स्मृद्धि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से LLB कर रही हैं।
- इन्होंने अपने दोस्त और कजिन्स के साथ मिलकर जुलाई 2015 में टॉप्सी एंड टर्वी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शुरू की थी।
साक्षी करवरिया - ऑनलाइन बिजनेस
- नीलम करवरिया की छोटी बेटी साक्षी दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्रेयी कॉलेज से बीए ऑनर्स कर रही हैं।
- साक्षी अपनी बड़ी सिस्टर स्मृद्धि की शॉपिंग वेबसाइट की सोशल मीडिया मैनेजर हैं।
- इसके अलावा ये डीयू एक्सप्रेस (दिल्ली यूनिव. का जर्नल) में ऑनलाइन एडिटर भी हैं।
गरिमा करवरिया - सेल्स मैनेजर
- पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया की बेटी गरिमा करवरिया भी ऑनलाइन बिजनेस में एक्टिव हैं।
- गरिमा मुंबई यूनिवर्सिटी से MBA किया है। प्रेजेंट में वो बेंगलुरु के ट्रीबो होटल्स में टरशरी सेल्स मैनेजर की पोस्ट संभाल रही हैं।
- जॉब के साथ ही वो अपनी कजिन स्मृद्धि करवरिया की टॉप्सी एंड टर्वी कंपनी में मार्केटिंग एंड कोलेबोरेशन मैनेजर हैं।
प्रतीक यादव - जिम ओनर
- मुलायम सिंह की सेकंड वाइफ साधना के बेटे प्रतीक यादव पॉलिटिक्स से दूर रहते हैं। बचपन से बॉडीबिल्डिंग के शौकीन रहे प्रतीक फिटनेस इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं।
- प्रतीक लखनऊ में 'आयरन कोर फिट' नाम से जिम चलाते हैं। वो अपने क्लाएंट्स के लिए खुद एक एग्जाम्पल हैं। वे खुद कभी 100 किलो से ज्यादा थे, लेकिन वेटलिफ्टिंग और योग से उन्होंने खुद को फिट बना लिया।
- 2015 में ओपनिंग के वक्त प्रतीक ने अपने जिम में मेंबरशिप की ईयरली फीस 36 हजार रुपए रखी थी।
- अपने इसी सक्सेसफुल बिजनेस से प्रतीक ने पिछले ही साल 5.25 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी कार खरीदी थी।
अकांक्षा सिंह - लॉयर
- अमेठी राजघराने के महाराज संजय सिंह की दूसरी पत्नी अमीता की बेटी हैं अकांक्षा सिंह।
- संजय सिंह प्रेजेंट में असम से कांग्रेस MP हैं। मां अमीता कांग्रेस नेता हैं और इसी साल हुए यूपी चुनाव में प्रत्याशी रहीं।
- अकांक्षा पॉलिटिक्स से दूर अकांक्षा ने लंदन के सिटी लॉ स्कूल से क्रिमिनल लिटिगेशन में ग्रैजुएशन किया है।
जय शाह - क्रिकेट
- बीजेपी के नेशनल सेक्रेटरी अमित शाह के बेटे जय शाह क्रिकेट में एक्टिव हैं।
- वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं। उन्होंने इसी साल जीसीए वाइस प्रेजिडेंट परिमल नाथवानी के साथ मिलकर अहमदाबाद में नए स्टेडियम की नींव रखी। यह स्टेडियम 700 करोड़ की लागत से तैयार होगा।
- क्रिकेट के अलावा वे शेयर मार्केट में भी इन्वेस्ट करते हैं।
रोहन जेटली - सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट
- फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के बेटे रोहन पॉलिटिक्स में नहीं हैं।
- उन्होंने दिल्ली के एमिटी लॉ स्कूल से LLB करने के बाद अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से LLM की डिग्री ली है।
- प्रेजेंट में रोहन सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं।
ललित तंवर - बिजनेसमैन
- कंवर सिंह तंवर उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर सांसद हैं। उनके पास 178 करोड़ की संपत्ति है।
- मूलतः दिल्ली के रहनेवाले कंवर सिंह तंवर ने सिर्फ 7वीं क्लास तक पढ़ाई की है। इसके बावजूद वे अपनी मेहनत से सूबे के करोड़पतियों में शुमार हैं।
- ललित तंवर पॉलिटिक्स से दूर होटल बिजनेस संभालते हैं।


Post a Comment