सिक्स पैक ऐब्स के चक्कर में अस्पताल में भर्ती हुआ ये एक्टर
टीवी पर अच्छा दिखने के लिए कलाकारों को काफी मेहनत करनी पड़ती, ताकि उनका किरदार पर्दे पर अच्छा नजर आए। कुछ यही करना पड़ा कलर्स के नए शो चंद्रकांता के लीड एक्टर विशाल आदित्य सिंह को उन्होंने इस शो के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाए लेकिन इस चक्कर में उन्होंने अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। दरअसल अपने इंट्रोडक्शन शूट के वक्त लीन और परफेक्ट दिखने के लिए विशाल आदित्य सिंह ने काफी देर से पानी नहीं पिया था।
जब शूटिंग शुरू हुई तो इसमें ज्यादा देर लग गई। लंबे समय तक बिना पानी पिए विक्रम डिहाइड्रेशन की वजह से बेहोश हो गए और गिर पड़े।
उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चंद्रकांता में वीरेंद्र सिंह का किरदार निभा रहे विशाल इससे पहले एंड टीवी के शो बेगूसराय में नजर आ चुके हैं।
कलर्स के इस शो में मधुरिमा तुली चंद्रकांता का रोल निभा रही हैं। फिलहाल टीवी पर चंद्रकांता नाम का एक शो लाइफ ओके पर भी चल रहा है। इस शो में कृतिका कामरा चंद्रकांता का रोल निभा रही हैं।
Post a Comment