नंदीश-रश्मि के तलाक की वजह बनीं ये मॉडल!
टीवी शो ‘उतरन’ से पॉपुलर हुए नंदीश संधू और रश्मि देसाई ने काफी पहले समय ही तलाक की अर्जी दायर कर रखी है। 1 साल से ज्यादा दोनों अलग रह रहे हैं। खबरें हैं कि तलाक के लिए एक्स ब्यूटी क्वीन अंकिता शौरी जिम्मेदार हैं जिनसे नंदीश की करीबियां हैं। अंकिता मिस इंटरनेशनल 2011 रह चुकी हैं और अब मॉडलिंग करती हैं। जब रश्मि को यह पता चला तो उन्होंने नंदीश से अलग होने की बात कही और वो मना नहीं कर पाए
पहले भी आ चुकी थी तलाक की खबर...
खबरों की मानें तो नंदीश और रश्मि बीच काफी समय से दूरियां बढ़ रही थी लेकिन रश्मि ने अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया। दोनों ने इसी साल रियलटी शो 'फियर फैक्टर' में भी हिस्सा लिया था जहां ये बात स्वीकारी थी कि उनके बीच कई बार तलाक की नौबत आ चुकी है मगर फिर भी वह रिश्ते को मौका दे रहे हैं।
रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश की कैसानोवा इमेज को जिम्मेदार ठहराया है। रश्मि से शादी से पहले नंदीश टीवी एक्ट्रेस आराधना उप्पल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उनका नाम डीजे गौरी के साथ भी जुड़ चुका है।
नंदीश और रश्मि ने फरवरी, 2012 में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा।


Post a Comment