Header Ads

करीना के बेटे तैमूर से आराध्या तक, ऐसी है इन सेलेब्स KIDS की लग्जरी लाइफ

 ऐसे कई सेलिब्रिटीज किड्स है जो बचपन से ही लग्जरी लाइफ जी रहे है।

ऐसे कई सेलिब्रिटीज किड्स हैं जो बचपन से ही कीमती आइटम्स, ब्रांडेड कपड़े, खिलौने, गैजेट, डॉल्स के साथ लग्जरी लाइफ जी रहे है। सेलेब्स भी अपने बच्चों लग्जरी लाइफ मुहैया कराने के लिए काफी खर्चा भी करते हैं। हाल ही में आई खबर की मानें तो करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान महज 7 महीने का है, लेकिन अभी से उनकी मॉम उन्हें फैशनेबल बना रही है।

तैमूर अली खान

करीना कपूर के बेटे तैमूर की अब तक जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें वे गुची और रॉल्फ लॉरेन (पोलो स्पोर्ट्स) के बेबी स्नीकर्स पहने हुए दिखाई दिए हैं। एक रिपोर्ट में गुची के स्नीकर्स की कीमत 12 हजार रुपए से ज्यादा बताई गई है। वहीं, रॉल्फ लॉरेन के बेबी स्नीकर्स की कीमत 5 हजार रुपए से ज्यादा हैं। करीना के पास तैमूर के लिए कई अन्य ब्रांड्स का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। बता दें कि तैमूर के जूतों की कीमत में एक मीडिल क्लास फैमिली के घर का राशन आ जाता है।


आराध्या बच्चन (5 साल)


अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उनके लिए बच्चन फैमिली के फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ड्रेसेस डिजाइन करते हैं। आराध्या विलो बॉम्बर की जैकेट और यूजीजी के बूट पहनती हैं। भारत में यूजीजी बूट की कीमत लगभग 12 हजार रुपए से शुरू होती है। उनकी ड्रेसेस का चयन मां ऐश्वर्या ही करती हैं। बता दें कि जब आराध्या का जन्म हुआ था (16 नवबंर, 2011) तो पापा अभिषेक ने उन्हें Audi A8 गिफ्ट की थी। उस समय उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए थी। खबरों की मानें तो 2013 में ऐश-अभिषेक ने आराध्या के लिए 54 करोड़ रुपए का एक घर दुबई में खरीदा था।

ब्लू आइवी कार्टर (5 साल)


सिंगर बियोंस और रैपर जे-जेड की बेटी ब्लू आइवी भी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उसके पास 30,5000 रुपए से ज्यादा कीमत का बाथ टब है। उसके पास ब्रांडेड ज्वैलरी है और वह 2 लाख 14 हजार रुपए के बैड पर सोती हैं। घर में ब्लू के लिए खासतौर पर एक रूम डेकोरेट करवाया है। इस रूम में ब्रांडेड ट्वॉयज की भरमार है।

नॉर्थ वेस्ट (4 साल)


किम कार्दशियन और केन्ये वेस्ट की बेटी नॉर्थ वेस्ट के पास ब्रांडेड डिजाइनर कपड़े और ज्वैलरी हैं। 250 से ज्यादा नॉर्थ के पास डिजाइनर कपड़े हैं। नॉर्थ के पास ऑस्कर डी ला रेन्टा द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेसेस हैं। एक ड्रेस की कीमत करीब 25000 रुपए है। लेपर्ड विस्कोस रॉबर्टो कवाली की डिजाइनर फ्रॉक है। इसकी एक फ्रॉक की कीमत 12 हजार रुपए से ज्यादा है। इसी तरह लेदर की अलेक्जेंडर वैंग की ड्रेस और Giuseppe Zanotti के शूज है। इतना ही नहीं, नॉर्थ Lorraine Schwartz की ईयरिंग पहनती है, जिसकी कीमत 32 लाख रुपए है।

सूरी क्रूज (11 साल)


हॉलीवुड स्टार केटी होम्स और टॉम क्रूज की बेटी सूरी क्रूज की लाइफ किसी प्रिंसेस से कम नहीं है। उसके वार्डरोब में मिकी माउस, डोल्चे एंड गबाना ब्रांड के कपड़े, डॉल्स के साथ कई कीमती आइटम्स मौजूद हैं। सूरी के पास Dolce & Gabbana का रेनकोट है, जिसकी कीमत 1.2 लाख रुपए का रेनकोट है। सूरी के बैग और ज्वैलरी भी लग्जरी होती है।

हार्पर बेकहम (6 साल)


एक्ट्रेस विक्टोरियो बेकहम की बेटी हार्पर भी फैन्सी आउटफिट्स में नजर आती हैं। वे Stella McCartney Willow Bomber की जैकेट की पहनती हैं, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं, हार्पर Marc Jacobs के बूट पहनती हैं, जिसकी कीमत 7 हजार रुपए से भी ज्यादा है।


वेलेंटिना पालोमा पिनॉल्ट (9 साल)


हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायक, फ्रेंकोइस हेनरी पिनॉल्ट की बेटी वेलेंटिना पालोमा पिनॉल्ट गूची आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। कम उम्र में ही वे सेंट ब्रेट्स के कैरेबियन एन्क्लेव में छुट्टियों का आनंद ले चुकी है। हायक को अपनी बेटी के सिर पर कैप लगाना भी पसंद है। इसकी कीमत भी 12 हजार रुपए के आसपास होती है। वे गुची का कोट पहनना पसदं करती है, जिसकी कीमत 32 हजार रुपए है।

एमी एंथोनी (9 साल)


एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज की बेटी एमी एंथोनी के वार्डरोब में लगभग 1.5 लाख रुपए कीमत की एक्सेसरीज हैं, जिनमें लगभग 19 हजार रुपए का ब्रोच और 1 लाख 28 हजार रुपए का बैग शामिल है।