कैटरीना से आमिर तक, लाइमलाइट से दूर रहती हैं इन 12 सेलेब्स की MOM's
कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनकी मदर्स लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं।
बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स है जिनकी मदर्स अक्सर इवेंट्स, फंक्शन्स और अन्य प्रोग्राम में दिखती रहती हैं, लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनकी मदर्स लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस है कैटरीना कैफ। कैटरीना की मां का नाम सुजैन। कैट की मां सुजैन ब्रिटिश मूल की हैं और वे चैरिटी के काम करतीं थी। कैट के माता-पिता के बीच तलाक हो गया है। मां अब इंडिया में ही रहती है। बता दें कि कैटरीना कैफ की अपकमिंग मूवी 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में वे रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन पर नजर आएगी। आमिर खान, बिपाशा बासु, माधुरी दीक्षित सहित इन सेलेब्स की मदर्स भी रहती हैं लाइमलाइट से दूर...
1. कैटरीना की लंबे समय से इंडिया में ही रहती है और वे यहां भी चैरिटी काम करती हैं। वे गरीब बच्चों को पढ़ाती है। कैट, मां के साथ समय बिताना पसंद करती हैं।
2. आमिर खान की मां जीनत हुसैन लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
3.कंगना रनोट की मां आशा रनोट स्कूल टीचर रही हैं। वे भी लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं।
4. विद्या बालन की मां सरस्वती हाउस वाइफ हैं।
5.ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय भी हाउस वाइफ है। वे भी लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं।
6. माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता के बारे में कम ही लोग जानते हैं। वे भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
7.बिपाशा बासु की मां का नाम ममता है, उन्होंने हमेशा बिप्स को आगे बढ़ने के प्रेरित किया। वे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं।
8. जेनेलिया डिसूजा की मां जेनेट डिसूजा पहले एक कंपनी में जॉब करतीं थी, लेकिन बेटी को बॉलीवुड में करियर बनाने में मदद करने के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दिया था।
9.नेहा धूपिया की मां मनपिंदर होम मेकर हैं। वे इवेंट्स और पार्टीज में नजर नहीं आती हैं।
10.सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। हालांकि, उनका ड्रेसिंग बहुत अच्छा है और उन्होंने फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा', 'जुदाई' में अनिल कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन की थी।
11.सुष्मिता सेन की मां सुभ्रा को भी कम ही लोग ने देखा है। वे ज्वैलरी डिजाइनर हैं और दुबई में उनका ज्वैलरी का स्टोर भी है।
12.रितेश देशमुख की मां वैशाली हाउस वाइफ है। वे कभी भी किसी इवेंट्स या प्रोग्राम में नजर नहीं आती हैं।


Post a Comment