जब तब्बू की बहन ने की इस एक्टर की पिटाई, दी थी जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' में नजर आने वाली हैं। 45 साल की हो चुकीं तब्बू अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। हालांकि एक टाइम सबको अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने वालीं तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज 12 साल से फिल्मों से दूर हैं। फराह 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेसेस में थीं हालांकि उनकी लाइफ भी कॉन्ट्रोवर्सी के कारण सुर्खियों में रहीं। फराह शार्ट टेम्पर्ड, अग्रेसिव और बैड माउथ एक्ट्रेस मानी जाती थी, वो कब किसे गाली दे दें और कब किसे पीट दें कहना मुश्किल था। इन्हीं एक्टिविटीज के चलते वो काफी सुर्खियों में रहीं। चंकी पांडे की पिटाई कर चुकीं फराह...
- 9 दिसंबर, 1968 को मुस्लिम परिवार जन्मी फराह ने फिल्म ‘कसम वर्दी की’(1989) के सेट पर फराह ने बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की पिटाई कर दी थी। जिसे लेकर वो काफी लाइमलाइट में रही थीं।
- पिटाई करने की वजह पर फराह का कहना था कि चंकी हमेशा 'आई एम द मैन’ कहकर भद्दे इशारे करते थे इसलिए उन्होंने एक दिन चंकी को वुमन पावर का एहसास करवाया था।
- इस घटना के बाद फराह और चंकी में दुश्मनी बढ़ गई थी।
इंटरव्यू में दी चंकी को जान से मारने की धमकी
- घटना के कुछ टाइम बाद फराह ने स्टारडस्ट मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में जब फराह से चंकी वाले वाकए पर बात हुई तो उन्होंने भड़कते हुए चंकी को जान से मारने की धमकी दी थी।
- फराह ने कहा था कि अगर चंकी उनके हाथ लग गए तो वो उनका सबूत ही मिटा देगी। फराह के इस इंटरव्यू ने इंडस्ट्री में काफी कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की थी।
- बता दें, 1985 में 'फासले' से शुरुआत करने वालीं फराह को आखिरी बार 'शिखर' (2005) में देखा गया था। कुछ महीने पहले ही ऋषि कपूर ने फराह को याद किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि अगर फराह ने अपने गुस्से पर काबू रखा होता तो बॉलीवुड में उनकी जगह काफी बड़ी होती।
- ऋषि कपूर और फराह नाज ने 6 फिल्मों में साथ काम किया है। पहली बार इन्हें 'नसीब अपना-अपना' (1986) में देखा गया। इसके बाद 'नकाब' (1989), 'हमारा खानदान' (1988), 'घर-घर की कहानी' (1988), 'इज्जत की रोटी' (1993), 'धरतीपुत्र' (1993) जैसी फिल्मों के लिए दोनों साथ आए।

Post a Comment