कुत्ते को बेच इस एक्टर ने खुद के लिए जुटाया था खाना, अब 2594 Cr का मालिक
'रॉकी' और 'रैम्बो' जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्म देने वाले स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने लाइफ में बेहद बुरे दिन देखे हैं। करियर के शुरुआती दिनों में सिल्वेस्टर ने काफी स्ट्रगल किया। यहां तक कि एक बार तो उनके पास घर का किराया देने तक के पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें बेघर होना पड़ा। तीन रातें उन्होंने, न्यूयार्क बस स्टैंड पर गुजारीं। उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे। मजबूरी में उन्हें अपना कुत्ता 'BUTKUS' 40 डॉलर (2500 रुपए) में बेचना पड़ा था। हालांकि आज उनके पास 400 मिलियन डॉलर (2594 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी है। इस वजह से सिल्वेस्टर ने बेच दिया अपना प्यार कुत्ता...
- शायद वह सिल्वेस्टर की लाइफ का सबसे बुरा दिन था। उनके पास ना तो खुद के खाने के पैसे थे और ना ही अपने प्यारे कुत्ते को खिलाने के लिए। ऐसे में उन्होंने बार के बाहर एक शख्स को अपना कुत्ता बेच दिया। इसके बाद वो रोते हुए लौटे थे।
- कहा जाता है कि उन दिनों सिल्वेस्टर इतने परेशान थे कि एक बार तो उन्होंने अपनी पत्नी के गहने भी चुराए थे। वो चाहते थे कि इन्हें बेचकर वो कोई कारोबार शुरू करेंगे, लेकिन उनका ये सपना काफी महंगा साबित हुआ था।

Post a Comment