Header Ads

फिल्म जग्गा जासूस में नजर आई ये एक्ट्रेस, पंखे से लटक कर लिया सुसाइड


फिल्म जग्गा जासूस की एक्ट्रेस ने सोमवार को पंखे के साथ लटक खुदकुशी कर ली। मूल रूप से गुवाहाटी की रहने वाली विदिशा बेजबरुआ गुरुग्राम के ही सेक्टर-43 में रहती थी। वह साइबर सिटी की पब्लिसिस नाम की कंपनी में बतौर अकाउंट एग्जीक्यूटिव का काम करती थी। उसने 3 जुलाई को वहां ज्वाॅइन किया था। इसके 15 दिन बाद ही उसकी खुदकुशी का मामला सामने आया है। फिल्म जग्गा जासूस में कर चुकी हैं काम...

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसकी शादी गुजरात के रहने वाले निशित झा के साथ हुई थी। दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसने सोमवार को अपने कमरे में पंखे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।

- सूत्रों के मुताबिक, विदिशा ने गढ़वाली फिल्मों में काम करने के साथ ही अभी हाल में जारी फिल्म जग्गा जासूस में काम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उसके पति को उसका फिल्मों को लेकर लोगों से मिलना-जुलना पसंद नहीं था। इसे लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था।
- सुशांतलोक थाना पुलिस ने पिता के बयान पर पति के खिलाफ सुसाइड के लिए प्रोवोग करने का मामला दर्ज किया है।