Header Ads

इस एक्ट्रेस ने खुद नहीं किया था न्यूड सीन,


डकैत और सासंद रही फूलन देवी को गुजरे 16 साल हो गए हैं। 25 जुलाई, 2001 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि उनके जीवन पर 1994 में 'बैंडिट क्विन' नाम से एक फिल्म बनी थी, जिसमें उनका किरदार एक्ट्रेस सीमा बिश्वास ने निभाया था। सीमा की पहली हिट फिल्म ही बोल्ड सीन्स और गाली-गलौज से भरे संवादों से विवादों में रही थी। इस फिल्म में न्यूड सीन भी था, जिसके चलते सीमा की जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन ये सीन उन्‍होंने खुद नहीं किया था बल्कि बॉडी डबल ने किया था। बता दें कि बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में बोल्ड सीन्स के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है।

सीमा बिश्वास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म बोल्ड सीन्स और डायलॉग्स की वजह से काफी विवादों में रही है। विशेष रूप से फिल्म में न्यूड सीन के चलते बहुत विवाद हुआ था। इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर और कैमरामैन के अलावा किसी का भी अंदर आना मना था। हालांकि, ये सीन सीमा ने नहीं बल्कि बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था। फिल्म में सीन था, जिसमें गैंगरेप के बाद ठाकुर फूलन को न्यूड ही कुएं से पानी लाने भेजता है। बता दें कि इस फिल्म के लिए सीमा को नेशनल अवॉर्ड मिला था।