Header Ads

बाढ़ के बीच प्रेग्नेंंट महिलाओं को करना पड़ा एयरलिफ्ट, देख रहा युवक बह गया



भारी बारिश से गुजरात के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। सबसे प्रभावित सौराष्ट्र के छोटे से नाना मात्रा गांव से रविवार को दो प्रेग्नेंट महिलाओं को एयरलिफ्ट से जसदण ले जाया गया है। डिलीवरी के बाद इन महिलाओं को एक्स्ट्रा ट्रीटमेंट के लिए एयरलिफ्ट किया गया। वहीं एयरलिफ्ट देखने पहुंचा एक युवक पैर स्लिप होने की वजह तेज बहाव में बह गया।

पहले एनडीआरएफ की टीम ने बोट से भादर नदी पार करना चाही, लेकिन कामयाबी न मिलने पर हेलिकॉप्टर की मदद ली गई।
- रेस्क्यू के लिए पहुंची बोट बंद हो गई थी। जिस वजह से रस्सी के सहारे प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम नदी पार कर गांव में पहुंचाई।
- जिसके बाद डाक्टरों ने वर्षाबहन डेरवाडिया व रंजनबहन का डिलीवरी करवाया। फिर उन्हें ट्रीटमेंट के लिए एयरलिफ्ट किया गया।
- जसदण हेलिपैड पर 108 एंबुलेंस सहित विशेषज्ञों की टीम तैनात थी। एक महिला को सीरियस हालात में इलाज के लिए बोटाद ले जाया गया है।
- प्रसूता महिलाओं के एयरलिफ्ट ऑपरेशन को देख रहा चांपाराज खाचर नाम का युवक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। यह भादर नदी के पुल पर बैठा हुआ था। पैर फिसलने से पानी में गिर गया। पीड़ित की तलाश की जा रही है।