Header Ads

करीना के बिना बेटी-बेटे के साथ आइफा के लिए रवाना हुए सैफ, शाहिद भी दिखे


न्यूयॉर्क में 13 से 15 जुलाई तक होने वाले 18वें आइफा अवॉर्ड्स के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स रवाना हो गए। इनमें सैफ अली खान बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के साथ रवाना हुए तो वहीं शाहिद कपूर भी पत्नी मीरा और बेटी मीशा को साथ लेकर गए हैं। इनके अलावा करन जौहर, सना खान, अदिति राव हैदरी, दिशा पाटनी, मनीष पॉल, अतुल अग्निहोत्री और अलविरा भी आईफा में पार्टिसिपेट करने के लिए गए हैं। .

बता दें कि इस बार आईफा को सैफ अली खान और करन जौहर की जोड़ी होस्ट करेगी। इवेंट में वरुण धवन के अलावा सलमान खान, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स परफॉर्म करेंगे। म्यूजिक इंडस्ट्री में एआर रहमान के 25 साल पूरे होने पर 14 जुलाई को 'आइफा रॉक्स' 2017 का आयोजन होगा, जिसे मनीष पॉल और रितेश देशमुख होस्ट करेंगे।