Header Ads

शर्मसार हुई मां की ममताः मुंह में ठूंसा कपड़ा - किसी को किया ऐसे टॉर्चर


यूपी के बलरामपुर जिले में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सौतेली मां ने 8 साल बच्ची का हाथ-पैर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे मोमबत्ती से जला दिया। इस मां के जुल्म की दास्तां यहीं खत्म नहीं होती। करीब 3 महीने उसने पहले बच्ची की 4 साल की बहन को नाली का पानी पिला दिया था। उसे 4 महीने तक खाना भी नहीं दिया, इससे उसकी मौत हो गई।

3 साल पहले हो गई थी सगी मां की मौत
- मामला महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लौकहवा गांव कर है। यहां के रहने वाले अय्यूब की पत्नी की मौत 3 साल पहले हो गई थी।
- इसके बाद उसने 1 साल बीतने के बाद दूसरी शादी यासमीन से कर ली। अय्यूब को पहली पत्नी से 4 बच्चियां थीं, जिनमें तरन्नुम (12), गुलाबशा (8), नाज (5), नाजिया (4) हैं।
- सौतेली मां घर पहुंचते ही चारों बच्चियों को परेशान करने लगी। करीब 3 महीने पहले उसने नाजिया को उसने करीब 4 महीने तक खाना नहीं दिया और पानी मांगने पर उसे नाली का गंदा पानी पिलाया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मुंह में कपड़ा ठूंसकर जला दिया बच्ची को
- मौत के कुछ दिन बाद 23 जुलाई को मां ने हाथ-पैर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर गुलाबसा को मोमबत्तियों से जलाया कि वो गंभीर रूप से झुलस गई।
- इसके बाद मौका पाकर बच्चियां घर से भागकर अपने नाना के घर पहुंच गईं। ननिहाल के सदस्यों ने प्रधान की मदद से घटना की पुलिस को दी।
- इसके बाद झुलसी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं तरन्नुम ने बताया कि उसे भी लोहे की गर्म रॉड से मारा गया था, जिसका निशान आज भी है।
क्या कहती है पुलिस ?
- पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था। पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि मां पर लगे आरोप सही थे। उसकी प्रताड़ना से एक बच्ची की मौत हो गई। एक बच्ची को जला दिया।