Header Ads

दुनिया की 10 सबसे खतरनाक और डरावनी जगह, जिसे देखकर तेज हो जाएंगी आपकी सांसे


दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जो बेहद खतरनाक है. आइये आज हम आपको कुछ ऐसी डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इनमे से कुछ जगह नेचुरल हैं. तो कुछ मानव निर्मित हैं.

यूक्रेन का ओडेसा कैटाकॉम्ब्स- यूक्रेन के ओडेसा शहर में जमीन के अंदर चूना पत्थर की खदानों के लिए सुरंगें बनाई गई थीं. जो अब भूलभुलैया का रूप ल चुकी हैं. इनकी कुल लंबाई 2,500 किलोमीटर से भी अधिक है. इस भूलभुलैया में भटककर लोग अब भी मारे जाते हैं.

मरियाना ट्रेंच- प्रशांत महासागर में दुनिया की सबसे गहरी जगह मरियाना ट्रेंच है.  करीब 11 किलोमीटर गहराई वाली इस जगह का पानी बाकी महासागर से अलग, काला नजर आता है. यहां कई भयंकर समुद्री जीव रहते हैं.

कोरिव्रेकन माएलस्ट्रॉम- यह है स्कॉटलैंड स्थित है. यह तट से कुछ ही दूरी पर समुद्र में परमानेंट भंवर है, जो इंसान की बनाई किसी भी चीज को 650 फुट गहराई तक खींच ले जाने में सक्षम है.

ये है इंग्लैंड का बॉल्टॉन स्ट्रिड. हालांकि यह जलधारा बिल्कुल शांत दिखती है, लेकिन यह बहुत गहरी है. साथ ही इसमें अंडरकरेंट भी इतना ज्यादा है कि जो भी इस जलधारा में उतरता या गिरता है, वह फिर ऊपर नहीं आ पाता. पुलिस ने इस स्थान के आसपास जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड लगाए हैं.

अमेरिकी वर्जिन आइलैंड्स के सेंट क्रोइक्स में स्थित यह जगह द वॉल कहलाती है. यह गहरे समुद्र में दो किलोमीटर लंबी जगह है, जहां का क्रिस्टल क्लियर पानी समुद्र में गहराई तक की झलक दिखलाता है. यह जगह किसी कुशल गोताखोर को भी डरा सकती है.

ऑशविट्ज गैस चैम्बर, जर्मनी. बेहद डरावनी जगह, जहां नाजियों ने हजारों यहूदियों को मार डाला था. यहां का माहौल और इससे जुड़ी दर्दनाक यादें अब भी विजिटर्स का खून जमा देती हैं.

ये हैं कम्बोडिया की किलिंग फील्ड्स. वहां चले गृहयुद्ध में 10 लाख से ज्यादा लोगों को मार डाला गया था. उनकी हड्डियां, खोपड़ियां और अन्य अवशेष इस जगह पर बिखरे पड़े हैं. इतने सारे मानच अवशेष देखकर तो कमजोर दिल वाले गश खाकर गिर पड़ेंगे.

ये है इंडोनेशिया की कवाह इजेन सल्फर माइंस की तस्वीर. यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है. सल्फर के टुकड़े निकालने वाले यहां करीब 2 किलोमीटर चौड़े ज्वालामुखी में 650 फुट गहरी सल्फर की उबलती हुई झील के किनारे तक पहुंचते हैं, वह भी सुरक्षा के साधनों के बगैर.

यह है ब्राजील का स्नेक आइलैंड.  नाम है- इल्हा डा क्वीमाडा ग्रांदे. यहां इतने ज्यादा सांप हैं कि ब्राजील की नेवी भी इससे दूर रहती है. यहां जाने के लिए विशेष परमिशन लेनी पड़ती है.

तुर्कमेनिस्तान के देरवेज में स्थित इस जगह को नरक का द्वार कहा जाता है. 1971 में सोवियत वैज्ञानिकों को इस जगह पर नेचुरल गैस का भंडार मिला था. लेकिन फिर यहां जमीन धंस गई और गहरा और चौड़ा गड्ढा हो गया. इसके चलते यहां आग लगा दी गई, ताकि गैस जलकर खत्म हो जाए. लेकिन उम्मीद के विपरीत, यह जगह अब भी धधक रही है.