पहले बनने को तैयार था जिसका नकली पति, अब उसी से हो गई असली शादी
एक महिला ने 3 साल पहले ट्विटर पर मजाक में जिस शख्स को अपना पति बनने का ऑफर दिया था, अब उसने उसी शख्स से शादी कर ली है। 2014 में लीला एपोस्टोलु और फिल गिब्सन की इस प्रेम कहानी की शुरुआत बड़े इंटरेस्टिंग तरीके से हुई थी। ऐसा होने के बारे में केवल फिल्म वाले ही सोच सकते हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा हुआ है
-2014 में लंदन की लीला ने ट्विटर पर लिखा था कि क्या आप एक पुरुष हैं? मुझे अगले वीकेंड पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो मेरा पति होने की एक्टिंग कर सके। साथ में बच्चा भी हो, तो और भी अच्छा।
-इसके जवाब में लंदन में ही रहने वाले फिल ने लिखा- मैं तैयार हूं। मेरे पास सूट समेत तमाम चीजें हैं। लीला ने रिप्लाई किया- शादी में मिलते हैं।
-फिल ने लिखा- यह डेट है। यह डेटिंग की तरह लगता है, है न? उन्होंने यह भी लिखा कि मेरी दादी तुमसे मिलने को बेकरार हैं। हालांकि लीला ने कहा कि वे दादी को नहीं बुला सकतीं।
-मजाक-मजाक में सारी सहमतियां बन जाने के बावजूद फिल लीला के पति बनकर उसकी बहन की शादी में शामिल नहीं हुए। फिर भी उन्होंने उसी हफ्ते मुलाकात की और ड्रिंक पर मिले।
...इस तरह नकली पति बनने को तैयार शख्स बना असली पति
-इस तरह उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। आखिरकार इसी साल 4 जुलाई को फिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऊपर की फोटो पोस्ट की। उन्होंने बताया कि वे अपनी शादी को रजिस्टर कराकर घर लौट रहे हैं।
-उसी दिन लीला ने भी ट्विटर पर ही बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। फिर 5 जुलाई को उन्होंने ट्विटर पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उनके नए-नवेले पति फिल वही शख्स हैं, जो करीब 3 साल पहले उनके नकली पति बनने वाले थे।
-लीला और फिल की यह अनोखी लव स्टोरी ट्विटर पर खूब पसंद की जा रही है। लीला के ट्वीट को 21 हजार बार से ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है।

Post a Comment