4 सिस्टर वाइव्स का है यह अकेला पति, इस US फैमिली पर बना है टीवी शो
एक ऐसी साेसायटी में, जहां तलाक आम बात है, एक शख्स 4 पत्नियों के साथ रह रहा है। यह अमेरिका का मामला है, जहां एक जीवनसाथी के रहते दूसरा विवाह करना गैरकानूनी होता है। इसलिए उसकी एक ही लीगल पत्नी और बाकी 3 के साथ उसका 'स्पिरिचुअल यूनियन' है। इस फैमिली की लाइफ पर अमेरिकी टीवी का एक पॉपुलर रियलिटी शो भी चल रहा है।
-अमेरिका के कोडी ब्राउन की 4 पत्नियां हैं। बरसों से चारों साथ रह रही हैं। उनके 18 बच्चे हैं, जिनकी परवरिश सब मिलजुल कर करते हैं।
-इस पॉलीगैमिस्ट (बहुविवाह) फैमिली पर 2010 से अमेरिकी टीवी का एक लोकप्रिय रियलिटी शो 'सिस्टर वाइव्स' भी चल रहा है। इसकी वजह से फैमिली को काफी इनकम होती है।
-कोडी ने सबसे पहले 1990 में मेरी से शादी की थी। वह 2014 तक उसकी लीगल वाइफ बनी रही।
-इसके बाद उसने 1993 में जेनेल से शादी की। लेकिन दिलचस्प बात है कि कोडी को पहला बच्चा दूसरी वाइफ जेनेल से मिला। उसने 1994 में बेटे को जन्म दिया, जबकि पहली वाइफ मेरी ने 1995 में बेटी को जन्म दिया।
-मेरी की एकमात्र बेटी ही है, जबकि जेनेल के 6 बच्चे हैं।
-फिर कोडी ने 1994 में तीसरी शादी क्रिस्टीन से की। इस जोड़ी के भी 6 बच्चे हैं।
16 साल बाद की चौथी शादी
-इसके बाद कोडी ने अपनी चौथी और अब तक की आखिरी शादी 2010 में रॉबिन से की। लेकिन पिछली दो शादियों की तरह यह शादी भी लीगल नहीं थी। कानूनी तौर पर कोडी की केवल एक वाइफ थी- मेरी। बाकी के साथ उसका रिश्ता स्पिरिचुअल यूनियन कहलाता था।
-फिर 2014 में कोडी ने मेरी को तलाक दे दिया, ताकि वह अपनी चौथी वाइफ रॉबिन को लीगल वाइफ बना सके। यह इसलिए जरूरी था ताकि कोडी रॉबिन की पहली शादी से जन्मे तीन बच्चों को गोद ले सके। इन तीनों को मिलाकर कोडी और रॉबिन के 5 बच्चे हैं। तलाक के बावजूद मेरी कोडी की वाइफ बनी रही।
2010 से बदल गई थी लाइफ
- यह फैमिली पहले अमेरिकी राज्य उताह में रहती थी और सीक्रेट लाइफ जीती थी। फिर 2010 में वह रियलिटी शो सिस्टर वाइव्स में आने लगी।
-कहा जाता है कि पॉलीगैमी से संबंधित जांच और सजा से बचने के लिए वे 2011 में लास वेगास में शिफ्ट हो गए।
-इस फैमिली को रियलिटी शो के बदले काफी पैसा मिलता है। इसके अलावा वे अपना ऑनलाइन स्टोर भी चलाते हैं, जहां चारों पत्नियाें की पसंद के कपड़े रखे जाते हैं।
-वैसे एक चर्चा यह भी है कि कोडी की पहली वाइफ मेरी ने उसे छोड़ दिया है। चर्चा यह भी है कि 49 साल का कोडी एक 24 साल की लड़की को अपनी पांचवीं वाइफ बनाने वाला है, जो उसके बच्चों की आया का काम करती थी।


Post a Comment