Header Ads

वीना मलिक ने उगला भारत के खिलाफ जहर, मोदी पर भी की अभद्र टिप्पणी


बिग बॉस 4' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने हालिया वीडियो में भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने भारत और इजरायल को शैतान देश बताया है। इतना ही नहीं, इस वीडियो में उसने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की है।

यह वीडियो एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के बुलेटिन का है, जिसमें वीना बतौर एंकर नजर आ रही है।
- चैनल के ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया गया है। वीना वीडियो में कह रही है कि भारत और इजरायल जमीन पर बसने वाले दो शैतानी मुल्क हैं, जिनका मकसद सिर्फ मुसलामानों की तबाही है। दोनों ही मुसलमानों के खून के प्यासे हैं।
- वीना के मुताबिक, भारत ने कश्मीरियों पर जुल्म की इन्तहां कर रखी है और इजरायल ने फिलिस्तीनियों के साथ भी ऐसा ही किया है।
नेतन्याहू को बताया मोदी का बड़ा अब्बू
- नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे को लेकर वीना ने कहा है, "भारतीय वजीर-ए आलम नरेंद्र मोदी इजरायल का दौरा कर रहे हैं। बल्कि यूं कह लीजिए कि सपोला जो है सांप से मिलने जा रहा है। मोदी अपने बड़े अब्बू यानी इजरायली वजीर-ए-आजम से मिल रहे हैं।"
- गौरतलब है कि मोदी मंगलवार को दिवसीय दौरे पर इजरायल पहुंचे हैं।
भारत में कई फिल्मों में भी काम कर चुकी वीना
- वीना ने 'बिग बॉस' के अलावा, 'गली गली चोर है' (2012) 'तेरे नाल लव हो गया' (2012), 'दाल में कुछ काला है' (2012), 'जिंदगी 50-50' (2013), 'सुपर मॉडल' (2013) और 'मुंबई 125 KM 3D' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।