Header Ads

150 साल पहले ब्रिटेन में ऐसी थी लोगों की डेली Life


बदलते समय के साथ पूरे ब्रिटेन की दशा और दिशा बदल गई है। वर्तमान समय में ब्रिटेनियों की लाइफ स्टाइल को देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि सालों पहले उनकी डेली लाइफ ऐसी थी। मशहूर विक्टोरियन फोटोग्राफर फ्रांसिस फ्रिथ ने करीब 150 साल पहले एक प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसके तहत पूरे ब्रिटेन में घूमघूम कर उन्होंने यहां के लोगों की डेली लाइफ को अपने कैमरे में कैद किया।
150 साल पहले फ्रांसिस फ्रिथ के द्वारा क्लिक की गईं ये फोटोज पहली बार दुनिया के सामने आई है। फ्रांसिस फ्रिथ ने उस दौरान तीन लाख से ज्यादा फोटो क्लिक किए थे। इसके लिए उन्होंनें करीब 8 हजार सिटी, टाउन और गांवों का दौरा किया। ये सभी हिस्टोरिकल फोटोज Mr Frith और the Frith कंपनी के द्वारा 1860 से लेकर 1870 के बीच तैयार किया गया है। एक वेबसाइट के मुताबिक, इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज को क्लिक करने के लिए फ्रांसिस फ्रिथ एक जगह पर कई बार गए थे। सैकड़ों साल पहले क्लिक की गई फोटोज में से कुछ चुनिंदा फोटोज हम आपको दिखाने जा रहे हैं।