तानाशाह के महल पर लोगों ने कर लिया था कब्जा, ऐसे लूट ले गए थे सामान
साल 2011 अरब के दो देशों के लिए क्रांति लेकर आया। लोगों ने मिस्र के तानाशाह होस्नी मुबारक और लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से उखाड़ फेंका था। लीबिया में गद्दाफी के अंत के बाद विद्रोहियों ने उसके और उसके बच्चों के घर तक को नहीं छोड़ा था। विद्रोहियों ने मकानों में घुसकर कीमती सामान तक लूट लिए।कोई पोज देखा दिखा, तो कोई सामान लूटता...
- लीबिया की राजधानी त्रिपोली में मौजूद गद्दाफी के बाब अल अजीजिया कम्पाउंड से इस लूट-पाट की फोटोज सामने आई थीं।
- गद्दाफी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के बाद यहां विद्रोहियों और आम जनता ने लूट-पाट मचा रखी थी।
- फोटोज में कोई विद्रोही टू सीटर काउच पर फोटो के लिए पोज देता नजर आ रहा था, तो कुछ वहां की सुख-सुविधाएं देखकर हैरान थे।
- गद्दाफी की इस प्रॉपर्टी में माइकल जैक्सन स्टाइल के नेवरलैंड पार्क और जू से लेकर आलीशान स्विमिंग पूल तक बहुत कुछ था।
- पैलेस की दीवारों पर महंगी पेंटिंग्स और आर्टवर्क लगे थे। वहीं यहां लगे फर्नीचर 14वीं सदी के फर्नीचर की याद दिलाते थे।
- यहां दाखिल होने वाले विद्रोहियों का कहना था कि ये सभी चीजें लीबिया के लोगों के लिए बचाकर रखी गई थीं।
- यहां से लोग न सिर्फ बेडशीट, पर्दे, कपड़े और बेडिंग ले गए, बल्कि कालीन और बच्चों के खेलते के सामान तक उठा ले गए।


Post a Comment