Header Ads

कोर्ट पर मिले दो बैडमिंटन स्टार्स के दिल, एक दूसरे को बनाया लाइफ पार्टनर


इंडियन डबल्स टीम के सितारे अरुण विष्णु और उनकी पत्नी अरुंधति पांतावने देश के नामी खिलाड़ी और अब कोच गोपीचंद की एकेडमी से जुड़े हुए हैं। ये कपल ऑल इंडियन बैडमिंटन कॉम्पिटीशन (जूनियर) में अपने ट्रेनीस के साथ जोधपुर आए हुए हैं। इंडियन बैडमिंटन के इन दो सितारों के दिल कोर्ट पर ऐसे मिले कि वे अब जीवनसाथी हैं।


- अरुण मिक्स डबल्स में पांच बार के नेशनल चैंम्पियन हैं। उन्होंने एशियाई खेलों में इंडियन टीम काे रिप्रेसेंट किया। इसके अलावा सुदिरमन कप, सैय्यद मोदी कप और कई कॉम्पिटीशन में शानदार प्रदर्शन किया। वे मोदी कप जीत भी चुके हैं।
- इसी तरह अरुंधति भी नेशनल गेम्स में चैंम्पियन रह चुकी हैं और एशियाई खेलों में भारत काे रिप्रेसेंट कर चुकी हैं।

इस कपल का कहना है कि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने देश में बैडमिंटन को पॉपुलर बनाया है। खासकर जब सिंधु ने ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जीता तो युवा वर्ग इस खेल की ओर ज्यादा आकर्षित हुए।
देश में खेल सुविधाएं बढ़ने और रोजगार के अवसर बढ़ने से युवा वर्ग खेलों को बतौर करिअर अपना रहा है। अब बैडमिंटन में भी प्रायोजकों की कमी नहीं हैं। इस कपल ने जोधपुर में इनडोर सुविधाओं की प्रशंसा की।