Header Ads

समधन ने समधी को चप्पलों से पीटा, फिर थानेदार के सामने दिखाई चप्पल


 बुधवार रात मंडी चौक पर सरेराह जनता दल के जिलाध्यक्ष इसामुद्दीन की उन्ही की समधन ने चप्पल से पिटाई कर दी। समधन ने पहले उन्हें जमकर पीटा और फिर घसीटकर कोतवाली ले गई और थानेदार के सामने ही समधी को बार-बार चप्पल दिखाती रही। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है।


- मिली जानकारी के अनुसार इसामुद्दीन की बेटी रुबीना का निकाह बैरी मैदान निवासी जमीला शेख के बेटे से हुआ था। कुछ दिन बाद पारिवारिक विवाद के चलते रुबीना अपने मायके लौट गई।
- दोनों के बीच हुए विवाद को निपटाने के लिए दोनों की एक आपसी रिश्तेदार सफिया रुबीना के ससुराल गई थी। इस बात को लेकर इसामुद्दीन और सफिया का विवाद हो गया। इसकी शिकायत थाने में भी हुई थी।
- बुधवार को जमीला और सफिया मंडी बाजार में खरीदारी के लिए पहुंची। यहां उन्हें इसामुद्दीन मिल गया। तीनों के बीच बहस होने लगी, देखते ही देखते जमीला ने अपनी चप्पल निकाल ली और सरेराह इसाम को पीटने लगी। जमीला को देख सफिया ने भी उसपर चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया।
- बीच बाजार दो महिलाओं को नेताजी पर चप्पल बरसाता देख लोगों की भीड़ लग गई। दोनों महिलाओं ने काफी देर तक चप्पल से उनकी पिटाई की और फिर उसे पीटते हुए कोतवाली लेकर पहुंच गई।
- पुलिस के सामने भी इनका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ। दोनों महिलाओं ने थाना परिसर में भी उस पर चप्पल बरसाई। सूचना मिलने पर तीनों के परिवार के लोग थाने में जुट गए। टीआई प्रदीप वाल्टर ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझाबुझाकर थाणे से रवाना किया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया।