पानी के बहाव में फंसी कार, फैमिली को फोन कर कहा- बचा सको तो बचा लो
यूपी के हमीरपुर जिले में एक डॉक्टर की पानी के बीच फंसकर मौत हो गई। वह कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में पानी के बहाव में उनकी गाड़ी डूब गई। 20 घंटे रेस्क्यू के बाद उनकी डेडबॉडी को पुलिस के गोताखोरों ने बरामद की। बताया जा रहा है कि कार में उनके साथ एक एमआर भी मौजूद थे, जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है।
डॉक्टर.बीके मिश्रा हमीरपुर और महोबा की सीमा में स्थित ग्योड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात थे। मंगलवार की देर रात कार वह हमीरपुर पीएचसी से अपनी कार से एमआर अरुण सिंह सेंगर के साथ कानपुर जा रहे थे।
- हमीरपुर के मौदहा और बिंवार थाना क्षेत्र के पारा लदार के पास सिहोर नाला का पानी 3 फीट से ज्यादा तेज बहाव में रोड पर बह रहा था। बीके मिश्रा जब तक कुछ समझ पाते, तबतक उनकी कार पानी के बहाव में बह गई।
- स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 20 घंटे बाद पीएसी पुलिस के गोताखोरों ने डॉक्टर का शव घटनास्थल से थोड़ी दूर से बरामद कर लिया। लेकिन उनके साथी अरुण सिंह सेंगर का अभी तक कोई पता नहीं चल सका।
- मृतक बीके मिश्रा इटावा के रहने वाले थे, कानपुर में वे फैमिली के साथ रहते थे। उनके बेटे रोहित और अर्पित मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।
- एमआर अरुण भी कानपुर के निजी अस्पताल में काम करते था। उनका एक बेटा और बेटी है। हादसे के बाद दोनों परिवार के लोग सदमे में हैं।
जान बचाने को एमआर ने कार के ऊपर चढ़ किया था फोन
- बता दें, मौदहा के कुन्हेटा से सीधे ग्योड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी 29 किमी है, लेकिन काफी समय से पूरी रोड खराब है।
- चकदहा, पारा होते हुये ग्योड़ी तक की दूरी 20 किमी है, इसे शॉर्टकर्ट माना जाता है। लेकिन सिहोरन नाला के उफनाने से लोग यहां से नहीं जाते। बीके मिश्रा ने जल्दी पहुंचने की चाहत में इसी शार्टकर्ट का सहारा लिया था।
- जैसे ही कार पानी के तेज बहाव की चपेट में आई, वैसे ही तो जान बचाने के लिए डॉक्टर ने कार का गेट खोल दिया, जिससे वह पानी के साथ बह गए। दोस्त को बहता देख एमआर अरुण सिंह कार की छत पर चढ़ गए। उन्होंने अपने और डॉक्टर के घरवालों को फोन करके कहा था, तेज बहाव में हम फंस गए हैं, बचा सको तो बचा लो।
क्या कहती है पुलिस...
- मौदहा कोतवाली के इंसपेक्टर एके सिंह का कहना है, सोना हार नाला इन दिनों उफनाया है, जिसका पानी चन्द्रावल नदी में जाता है। डॉक्टर की गाड़ी इसी बहाव के चपेट में आ गई और दोनों बह गए।
- डॉक्टर का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन एमआर का कोई पता नहीं चला है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

Post a Comment