Header Ads

पति की मौत के ढाई साल बाद दिया बेटी को जन्म, इंटरनेट सेंसेशन बनी महिला


मरने के बाद भी क्या कोई व्यक्ति अपने बच्चे को जन्म दे सकता है। यह बात सुनने में नामुमकिन लगती है, लेकिन विज्ञान के इस युग में अब यह भी पॉसिबल हो चुका है। ऐसा ही न्यूयॉर्क में रहने वाली छिया चेन नाम की इस महिला के साथ हुआ, जिसने पति की मौत के करीब ढाई साल बाद बेटी को जन्म दिया।

- दिसंबर, 2014 में चेन के पति वेंजियान लीचू न्यूयॉर्क में पुलिस अधिकारी थे। इसी दौरान वे एक मुठभेड़ में लीचू की मौत हो गई थी।

- चेन और लीचू की कोई संतान नहीं थी। इसी के चलते पति की मौत के समय ही चेन ने लीचू के स्पर्म प्रिजर्व करवा रखे थे।

- इन्हीं स्पर्म की मदद से चेन ने न्यूयॉर्क की प्रीसबायटेरियन हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

- चेन और उनकी बेटी एंजेलिया की फोटो न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने ही जारी कीं हैं।
- फोटो खींचते समय पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से चेन की बेटी एंजेलिया को ‘न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट’ की टोपी भी पहनाई गई। देखते ही देखते ये फोटोज वायरल हो गईं।
पोती को देखते ही भावुक हो गए सास-ससुर

- इस बारे में चेन ने बताया कि उन्होंने पति के स्पर्म प्रिजर्व रखने की बात अपने सास-ससुर को नहीं बताई थी।

- बेटी के जन्म के बाद जब चेन ने उन्हें यह बात बताई तो वे उसे देखते ही भावुक हो गए। चेन की सास ने कहा, ‘मेरी पोती का चेहरा मां की तरह है, लेकिन उसकी आंखे पिता की तरह हैं। इसे देखकर मुझे लगता है कि हमारा बेटा हमारे पास ही है।’

- बता दें, चेन और लीचू मूल रूप से चीन के रहने वाले हैं। साल 1994 में लीचू का परिवार न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गया था। यहीं पर लीचू और चेन की मुलाकात हुई और 2000 में दोनों ने शादी कर ली थी। लीचू की मौत के समय उनकी उम्र 32 साल थी।