Header Ads

बिना डिग्री सड़कों पर ऐसे दवाइयां बेचते हैं लोग, इस देश में होता है ऐसा


आज तक आपने मेडिकल स्टोर या फिर डॉक्टर्स के यहां दवाई बिकते हुए देखा होगा। लेकिन, हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में बकेट में रखकर सड़कों पर दवा बेचा और खरीदा जाता है। ये है पूरा मामला...

इंटरनेशनल फोटोग्राफर पाओलो वुड्स और गैब्रिएल गैलीमबर्टी ने हाल ही में अपने मेडिकल प्रोजेक्ट के सिलसिले में कई दशों को दौरा किया है। इस दौरान जब वो हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस पहुंचे तो देखा
सड़कों पर लोग ऐसे दवा बेच रहे हैं, जैसे कोई कैंडी बेचा रहा हो। फोटोग्राफर्स का कहना था कि प्लास्टिक के बकेट में लोग दवाओं के स्ट्रिप को सजाकर घूमघूम कर बेचते हैं। इतना ही नहीं आम पब्लिक भी उन्हीं से दवा खरीदते हैं। लेकिन, सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि दवा बेचने वालों के पास न तो कोई डिग्री है और न ही मेडिकल प्रोफेशन का कोई अनुभव। दरइसल, हैती में दवा फार्मेसी की भारी समस्या है, जिसके कारण लोग इस तरह सड़कों पर दवा बेचते हैं। आलम ये है कि आज के समय में लोगों तक दवा पहुंचने का ये सबसे बड़ा जरिया बन चुका है।
बकेट होना चाहिए सुंदर
एक वेंडर ने फोटोग्राफर को बताया कि दवा बेचने वाला बकेट सुंदर और आकर्षक होना चाहिए, नहीं तो कोई भी आपसे दवा नहीं खरीदेगा। वेंडर का यह भी कहना था कि ब्लू, पिंक स्ट्रिप वाली दवाओं को सही से अरेंज करना पड़ता है ताकि बकेट खूबसूरत दिखे। बता दें कि जिस तरह से वो बकेट को सजाते हैं, वो दिखने में कैंडी स्टोर की तरह दिखता है।
दवा की इस तरह बिक्री इलीगल है। लेकिन, फार्मेसी के अभाव और गरीबी के कारण सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है। जिसके कारण सड़कों पर दवा बेचने का कारोबार फल-फूल रहा है। फोटोग्राफर के मुताबिक, ज्यादातर ये दवाइयां जेनेरिक होती है, जो चीन से सप्लाई की जाती है। इनमें साधारण बीमारी से लेकर सीरियस बीमारी की दवा तक शामिल है। हालांकि, इन दवाइयों और मेडिकल जानकारी के अभाव में लोगों के सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।