Header Ads

एक्ट्रेस के सुसाइड पर बन रही फिल्म, इनकी डेथ ने किया था Shock!


हाल ही में हमीरपुर में 'एक और आनंदी' फिल्म की शूटिंग हुई। यह फिल्म उन मॉडल्स और एक्ट्रेसेस पर बेस्ड है, जिन्होंने डिप्रेशन का शिकार होकर सुसाइड किया। eyevid अपने रीडर्स को यूपी के 6 एक्टर-एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहा है जिनकी डेथ ने सभी को चौंकाया। एक्ट्रेसेस के सुसाइड पर बेस्ड है ये फिल्म

- 'एक और आनंदी' फिल्म के प्रोड्यूसर हरिनाम का कहना है, "2016 में टीवी पर आनंदी रोल से फेमस हुई प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड कर लिया था। एक यंग एक्ट्रेस के अचानक इस तरह जिंदगी खत्म करने से फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही उनके फैन्स भी शॉक्ड थे। वहीं से मैंने सोचा कि ऐसी फिल्म बनाई जाए जो कि एक्टर्स-एक्ट्रेसेस को डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए इंस्पायर करे। मुझे लगता है कि इस फिल्म को देखने के बाद उनमें सुसाइडल टेंडेंसी घटेगी।"
- कानपुर के नगीना गांव के रहनेवाले हरिनाम के मुताबिक यह फिल्म 16 एक्ट्रेसेस की लाइफ से इंस्पायर्ड है।
एक महीने में यूपी की 2 एक्ट्रेसेस की गई जान
- बता दें कि बीते 12 जून को यूपी के चित्रकूट से ताल्लुक रखने वाले कृतिका चौधरी अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाई गईं थीं।
- पुलिस ने शुरुआत में कृतिका की मौत को सुसाइड बताया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट ने उसे मर्डर साबित किया।
- एक हफ्ते बाद इलाहाबाद से ताल्लुक रखने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव भी मुंबई स्थित फ्लैट में फैन से लटकी हुई मिली।
- पुलिस ने अंजलि की डेथ को भी सुसाइड बताया है, लेकिन उनके माता-पिता इसे मर्डर बता रहे हैं। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।