Header Ads

आतंकी हमले का चेहरा बनी थी ये एयर होस्टेस, अब इसलिए है फिर से चर्चा में


 2016 में हुए ब्रसल्स एयरपोर्ट धमाकों के चेहरे के रूप में फेमस हुई मुंबई की निधि खुराना छापेकर की आज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में फाइनल सर्जरी होगी। माना जा रहा है कि इस सर्जरी के बाद वे फिर से अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर सकती हैं। बता दें कि 42 वर्षीय निधि बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुए दो धमाकों की आई विटनेस भी हैं।

जेट एयरवेज की क्रू मेंबर और दो बच्चों की मां निधि छापेकर की खून से सनी एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।
- इस तस्वीर में वे बदहवासी की हालत में बैठी हुई दिखती हैं। उनकी एक टांग ऊपर उठी है और उनके कपड़े धमाके में जल गए हैं।
- जब निधि ने अपनी यह फोटो देखी तो दुखी हो गईं। उनकी ड्रेस खून से लथपथ थी। उन्हें लगा कि इसे देखकर उनके बच्चे शर्मिंदा हुए होंगे। जब उन्होंने अपने 14 साल के बेटे और 10 साल की बेटी से इस बारे में पूछा तो जवाब मिला, 'मां इसमें शर्मिंदगी कैसी। हमें आप पर गर्व है। आप कितनी साहसी हैं।
- मार्च 2016 में एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन पर हुए इन धमाकों में 35 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।'
सीनियर क्रू मेंबर हैं निधि
- छापेकर जेट एयरवेज के साथ साल 1996 से काम कर रही हैं और वह फ्लाइट की सीनियर क्रू मेंबर हैं।
- निधि ने अमृतसर के आर्मी स्कूल से पढ़ाई की है। निधि के पति रूपेश छापेकर मुंबई में मैकेनिकल इंजीनियर हैं।
- 22 मार्च को ब्रसल्ज से मुंबई आने वाली फ्लाइट की क्रू मेंबर्सी की टीम में निधि भी थीं। निधि को ब्रसल्स से अमेरिका जाना था और सवेरे 10.15 पर उनकी फ्लाइट को उड़ान भरना था। उसी वक्त अमेरिका एयरलाइंस के ऑफिस के पास यह धमाका हुआ।
- धमाके में घायल होने के बाद ब्रसल्ज के अस्पताल में उनका इलाज एक महीने से अधिक समय तक चला।

निधि लिखेंगी किताब
- निधि ने उस भयानक हादसे से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करने का फैसला किया।
- एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, ब्लास्ट के बाद वे एक घंटा 40 मिनट तक अपने होशो-हवाश में नहीं थीं। एयरपोर्ट से उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक वे हादसे के एक-एक मंजर को अपनी आंखों के सामने देखती रहीं थी।
- निधि हादसे से जुड़े अपने अनुभव शेयर करना चाहती हैं। इसलिए उन्होंने एक बुक लिखने का फैसला किया है।
- इसमें धमाके के बाद अस्पताल में कैसे वे अपने दर्द से बाहर निकली, वहां से आने के बाद कैसी रही लाइफ ये सभी अनुभव साझा करेंगी।
- उनका कहना है कि अपने सीनियर साथियों से बात कर वह अपनी बुक लिखने पर फैसला लेंगी।