Header Ads

जब नाराज रवीना को मनाने के लिए अक्षय कुमार ने डिंपल से मांगी थी मदद


ट्विंकल से शादी करने से पहले अक्षय कुमार का कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा। इन्हीं में से एक है अक्षय और रवीना टंडन की लव स्टोरी। अब भले ही अक्षय कुमार रवीना टंडन के नाम से भी दूर भागते हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अक्षय रवीना से बेपनाह मोहब्बत करते थे। यहां तक कि एक बार तो वो उनसे नाराज हुई रवीना को मनाने के लिए अपनी पत्नी ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया से मदद मांगने के लिए जा पहुंचे थे। इस वजह से अक्षय से नाराज हुई थीं रवीना...
रवीना टंडन से रिलेशन के दौरान ही अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की नजदीकियां भी बढ़ने लगी थीं। शिल्पा और अक्षय की पहली मुलाकात फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों अक्सर वक्त निकालकर मिलने लगे। धीरे-धीरे यह बात रवीना टंडन के कानों तक भी पहुंची। इसके बाद रवीना अक्षय कुमार से नाराज हो गई थीं।

अक्षय और शिल्पा की नजदीकियों की खबर से रवीना इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने अक्षय को जलाने के लिए फिल्म 'जिद्दी' के हीरो सनी देओल से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दीं। सनी और रवीना के रोमांस की खबरें आते ही अक्षय कुमार उनके इस बिहैवियर से काफी अपसेट हुए। वो रवीना से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन रवीना थीं कि उन्हें कुछ सुनना मंजूर ही नहीं था। उन दिनों सनी देओल और डिंपल कपाड़िया का रोमांस भी जोरों पर था।

जब रवीना ने अक्षय की बात सुनने से इनकार कर दिया तो अक्षय के पास दूसरा चारा नहीं था। वो रवीना को मनाने के लिए डिंपल कपाड़िया के पास जा पहुंचे और बोले कि अब वो ही रवीना को समझाएं ताकि सनी देओल भी हकीकत को जान सकें। हालांकि डिंपल ने अक्षय की हेल्प की या नहीं इस बारे में अब भी कुछ नहीं कहा जा सकता।

कई अफेयर में रहने के बाद एक बार जब अक्षय ट्विंकल का हाथ मांगने डिंपल के पास पहुंचे तो वो अपनी बेटी के फ्यूचर को लेकर चिंतित हो गईं। ट्विंकल ने खुद इस बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी मां डिंपल की नजर में अक्षय की इमेज एक गे की थी। जब डिंपल को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो वो ये सोच कर घबरा गईं कि उनकी बेटी एक गे से क्यों शादी करना चाहती है। हालांकि बाद में 17 जनवरी, 2001 को अक्षय कुमार ने ट्विंकल से शादी कर ली।

सितंबर, 2016 में एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने अपने पहले प्यार का खुलासा किया था। उनके मुताबिक, वो ना कोई एक्ट्रेस हैं, और ना ही किसी इंडस्ट्री से जुड़ी लड़की। अक्षय का पहला प्यार उनकी स्कूल टीचर थी। दरअसल मुम्बई में एक मराठी फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे अक्षय कुमार ने ट्रेलर देखने के बाद स्टेज पर कहा था- 'इस ट्रेलर को देखने के बाद मैं आप सबको ये बात बताना चाहता हूं कि मेरा सबसे पहला क्रश मेरी स्कूल टीचर हुआ करती थी। मुझे याद है उस वक्त मैं छठवीं क्लास में पढ़ता था और स्कूल टीचर मुझे पसंद थी, ये बात मेरे क्लास के दोस्त को भी पता थी और उसने जाकर टीचर को बता दिया कि मैं उन्हें पसंद करता हूं। उसके बाद मुझे 2 दिनों के लिए स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था।