Header Ads

दुल्हन करती रही वेट, घोड़ी केे साथ कुएं में जा गिरा दूल्हा


यूपी के गोंडा में बुधवार को दूल्हा घोड़ी समेत कुएं में जा गिरा। जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है, वैवाहिक परम्परा के दौरान दूल्हा घोड़ी पर बैठ कर कुएं की परिक्रमा कर रहा था, तभी पटाखे की आवाज सुनकर वो बिदक गई और दूल्हे सहित कुएं में जा गिरी।

ये है पूरा मामला...
- मामला जिले के कोतवाली देहात के काजी तरहर गांव का है। बुधवार को मोहम्मद वहीद के बेटे कुन्ने की बरात रसूलपुर जानी थी। घर पर रस्म के मुताबिक, दूल्हा घोड़े पर बैठकर कुएं का फेरा लगा रहा था। अचानक किसी ने घोड़ी के पास पटाखे फोड़ दिए, इससे वो डरकर कुएं में जा गिरी।
- परिजनों ने बताया, जेसीबी से दोनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सबकी सांसें अटकी रहीं और फिर गाजे बाजे के साथ बारात रवाना हुई।