टॉपलेस तस्वीरों के बाद अब जैकलिन ने शेयर किया ऐसा डांस वीडियो, यहां देखें
अगर आप सोशल मीडिया पर जैकलिन फर्नाडिस को फॉलो कर रहे हैं तो आप उनके जबरदस्त फैन हो जाएंगे। हाल ही में जैकलिन ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसे देखना मिस ना करें। वास्तव में ये जैकलिन का ये डांस बहुत ही बोल्ड है। इस वीडियो में जैकलीन पोल डांस करती नजर आ रही हैं। पोल डांस में शानदार मूव्स को अंजाम देती हुई जैकलीन ने वीडियो को कैप्शन दी है
दरअसल इस वीडियो में जैकलीन अपनी पोल डांस ट्रेनर रोसोलाना चुबेंको के साथ इस डांस के गुर सीख रही हैं।
जैकलीन का पोल डांस से ना सिर्फ उनके फैन्स इंप्रैस हैं बल्कि उनकी इंस्ट्रक्टर भी उनके इस टैलेंट की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं हैं। जैकलीन की पोल डांस इंस्ट्रक्टर रोसोलाना चुबेंको ने भी इंस्टाग्राम पर जैकलीन का डांस वीडियो शेयर करते हुए उन्हें अपना टैलेंटेड स्टूडेंट बताया है।
जैकलीन पोल डांस के लिए इतनी मेहनत करने का सीधा मतलब है कि वह जल्द ही स्क्रीन पर पोल डांस करती हुई नजर आएंगी। फिलहाल जैकलिन अपनी अपकमिंग फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं और जैकलिन के साथ इस फिल्म में वरुण धवन, तापसी पन्नू हैं। साथ ही जैकलिन ‘ए जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंटीमेंट होते दिखाई देंगी। जैकलीन की फिल्म द जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

Post a Comment