दो दुकानों के बाहर फायरिंग, पर्ची फेंक मांगी 50-50 लाख रुपए की फिरौती
गोहाना में बदमाशों ने व्यापरियों में खौफ पैदा करने के लिए सिटी थाना के सामने मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। इसी तरह की दूसरी घटना बरोदा रोड की है, जहां एक इंजन विक्रेता की दुकान पर पर्ची फेंक 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। यहां भी बदमाशों ने फायरिंग की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
- मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया, जब इंजन विक्रेता की एक दुकान पर सिगरेट की डिब्बी में फिरौती संबंधी पर्ची फेंकी गई।
- घटना 8 बजकर 12 मिनट की है, अचानक स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो नकाबपोश युवकों ने पहले बरोदा रोड स्थित आत्मा राम गिरीराज इंजन विक्रेता फर्म के मालिक पवन के काउंटर पर सिगरेट में लिपटी पर्ची फेंकी और दुकान के बाहर हवाई फायर करके फरार हो गए।
- बताया जाता है कि कुछ ही मिनट बाद इसी तरह बाइक सवार दो युवक सिटी थाना के बाहर स्थित राजेंद्र कुमार मातूराम जलेबी वाले की दुकान पर पहुंचे।
- इंजन विक्रेता पवन कुमार और अनिल की मानें तो दोनों बदमाशों ने काले व सफेद रंग का कपड़ा मुंह पर बांध रखा था। पवन कुमार अपनी दुकान पर आकर अखबार पढ़ रहे थे कि दोनों युवक वहां आए।
सामान खरीदा और सामान भेजने की कह एक पर्ची पकड़ा दी
- इसी तरह हलवाई की दुकान पर मौजूद दुकानदार नीरज और हंसराज ने भी कुछ यही कहानी बताई। दुकान में लगे सीसीटीवी में एक बदमाश की तस्वीर कैद हुई है, एक बदमाश ने पहले एक किलो बर्फी खरीदी और उसके बाद दुकान पर खड़े एक व्यक्ति को पर्ची देते हुए कहा कि यह सामान पहुंचा देना। दुकानदार ने पर्ची खोलकर देखा तो उस पर पचास लाख रुपए देने की बात लिखी हुई थी।
सीमाएं सील कर जांच में जुटी है पुलिस
- हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन दूसरी ओर जहां दुकानदार खौफ में हैं, वहीं पुलिस थाने के ठीक बाहर फायरिंग करने की घटना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
- इस बारे में डीएसपी राजीव देशवाल का कहना है कि पता चलते ही वह और थाना सिटी प्रभारी कुलदीप देशवाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चारों तरफ की सीमाएंं सील कर दी हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे में भी एक बदमाश की तस्वीर कैद हुई है। बहरहाल मामले की जांच जारी है।


Post a Comment