वर्ल्डकप खेलने के लिए उंगली कटाने को तैयार था ये क्रिकेटर, सहवाग से है दोस्ती
न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर जैकब ओरम आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर्स में से एक जैकब की हाइट 6 फीट 6 इंच है। वो करीब दस साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। अन्य कई क्रिकेटर्स की तरह ही जैकब भी राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन का बेहतरीन एक्जाम्पल हैं। अपने करियर में वे लेफ्टी बैट्समैन और राइट आर्म मिडियम पेसर बॉलर रहे। उंगली कटाने को हो गए थे तैयार...
साल 2007 ICC वर्ल्ड कप से कुछ हफ्तों पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक वनडे सीरीज हुई थी। इसी सीरीज के दौरान ओरम को लेफ्ट हैंड की रिंग फिंगर में चोट लग गई।
- चोट लगने के बाद ओरम के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर खतरा मंडराने लगा था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ी तो वर्ल्ड कप खेलने के लिए वे अपनी उंगली भी कटवाने को तैयार हैं।
- हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी थी और वर्ल्ड कप तक वे फिट हो गए थे। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि ये बात उन्होंने क्रिकेट खेलने को लेकर अपनी डिजायर, समर्पण और फीलिंग्स बताने के लिए कही थी।
सहवाग ने खास अंदाज में किया था विश
- पूर्व भारतीय विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग, जैकब ओरम के काफी अच्छे दोस्त हैं। पिछले साल ओरम के जन्मदिन पर सहवाग ने उन्हें अपने खास अंदाज में बर्थडे विश किया था।
- सहवाग ने ओरम को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, 'ओ-रामजी, आप बॉलिंग करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई दूसरी मंजिल से बॉलिंग कर रहा है। हैप्पी बर्थडे जैकब ओरम! मेरा पिया घर आया ओ-रामजी!'
- मार्च 2008 में ओरम ने अपनी गर्लफ्रेंड मारा टैट जैमीसन से शादी कर ली। शादी से पहले दोनों के बीच करीब 8 साल रिलेशनशिप रही। इस कपल के दो बेटे हैं। रिटायरमेंट के बाद ओरम ऑकलैंड में रहते हैं और कोचिंग देने का काम करते हैं।
ऐसा रहा करियर
- ओरम ने जनवरी 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, वहीं दिसंबर 2002 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। साल 2005 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 खेला था।
- उन्होंने वनडे करियर में 160 मैच खेलकर 24.09 के एवरेज से 2434 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 सेन्चुरी भी लगाई। वनडे मैचों में उनके नाम पर 173 विकेट दर्ज हैं।
- टेस्ट करियर में उन्होंने 33 मैच खेले। जिसमें 1780 रन बनाए और 60 विकेट लिए।
- टी-20 करियर में उन्होंने 36 मैच खेलते हुए 474 रन बनाए और 19 विकेट भी लिए। इस फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ सितंबर 2009 में उन्होंने हैट्रिक भी ली थी।
- ओरम न्यूजीलैंड की ओर से 2000+ रन और 100 विकेट लेने वाले 6 प्लेयर्स में शामिल हैं। अक्टूबर 2009 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।
- अपने करियर में वे कई बार ODI रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर रह चुके हैं। ये कीवी क्रिकेटर IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेल चुका है।

Post a Comment