Header Ads

यहां अॉफिस में हेलमेट पहनकर बैठते हैं कर्मचारी, इस बात का रहता है डर


.बिहार के मोतिहारी जिले के अरेराज ब्लाक ऑफिस में काम करने वाले कर्मियों को हर वक्त छत गिरने का डर रहता है। बचने के लिए कर्मचारी हेलमेट पहनकर ऑफिस में काम करते हैं। ऑफिस में आने वाले लोगों को कुछ पहले अजीब लगता है। जब कारण जानते है तो वह भी सरकार को कोसते है।

बताया जा रहा है कि जो अरेराज ब्लाक कार्यालय है, वह बहुत ही पुराने भवन में है।
- बरसात के दिनों में बारिश का पानी भी अंदर ही गिरता है।
- इस दौरान प्लास्टर भी गिरता है। प्लास्टर गिरने से कई कर्मचारियों को चोट लग चुकी है।
- ऐसी घटना से बचने के लिए कर्मचारी हेलमेट पहनकर बैठना ही उचित समझते हैं।
- कर्मचारियों को 5-6 घंटे लगातार हेलमेट लगाकर बैठने से परेशानी भी होती है।
- कार्यालय में काम से आने वाले ग्रामीण भी स्थिति देखकर अंदर जाने से डरते है।
कर्मियों ने कहा-जान जोखिम में
- अरेराज ब्लाक कार्यालय के सहायक ललन कुमार ने कहा कि इस ऑफिस का छत बहुत ही जर्जर है। ऐसे में काम करने वाले लोगों का जान जोखिम में रहती है।
- कर्मी परवेज ने कहा कि भवन विभाग की और से इससे जर्जर घोषित कर दिया गया है, लेकिन इस ऑफिस को कही दूसरे भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है। ऐसे में काम करना बहुत ही खतरनाक है।