Header Ads

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे शूट होते हैं लवमेकिंग सीन, परेशान हो जाती हैं एक्ट्रेस



भोजपुरी फिल्मों का बजट काफी कम होता है। इनकी शूटिंग विदेशी टूरिस्ट स्पॉट पर नहीं बल्कि लोकल में ही होती है।

भोजपुरी फिल्मों का बजट बॉलीवुड की तुलना में काफी कम होता है। इनकी शूटिंग देशी-विदेशी टूरिस्ट स्पॉट पर नहीं, बल्कि छोटे-मोटे शहरों या कस्बों में ही होती है। ज्यादातर ये फिल्में लोकल लेवल पर फिल्माई जाती हैं, जहां अक्सर भीड़ इकट्ठा हो जाती है। इस वजह से कई बार लवमेकिंग सीन शूट करने में एक्ट्रेस को काफी परेशानी होती है। खासकर तब जबकि कास्ट एंड क्रू और अनजान लोगों के सामने किसी सीन के बार-बार रीटेक होते हैं तो वहां मौजूद भीड़ कमेंट और फब्तियां कसने से भी नहीं चूकती।
कई बार वीडियो बनाने लगते हैं लोग...
फिल्म में शूटिंग के दौरान सही शॉट नहीं होने पर एक्टर व एक्ट्रेस को सीन को फिर शूट करना पड़ता है। छोटे शहरों की भीड़ के सामने लव सीन शूट करना काफी दिक्क्त का काम है। कोई मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है तो कोई फोटो लेता है। कई बार किसिंग सीन की शूटिंग खुले में होती है। शूटिंग के दौरान आसपास मौजूद लोग उन्हें आखें फाड़-फाड़कर देख रहे होते हैं।


कमेंट करने से भी नहीं चूकते लोग...
- भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे के मुताबिक, पब्लिक प्लेस में ऐसे सीन करने में शर्म आती हैं। इस दौरान सैकड़ों लोग आपको देखते रहते हैं फिर भी फिल्म की डिमांड के हिसाब से लव सीन करना पड़ता हैं।
- कई बार तो दर्शक शांति से शूटिंग देखते रहते हैं लेकिन कई बार वो शोर मचाते हैं और फब्तियां भी कसते हैं। ऐसे में शूटिंग के दौरान पुलिस या फिर यूनिट के लोगों को इंटरफेयर करना पड़ता है।
- एक्टिंग के वक्त स्टोरी की डिमांड पर ऐसे सीन सूट करना मजबूरी होती है। चाहे लोग सपोर्ट करें या नहीं। हमें तो अपना काम करना होता है।
- लोग भी इस बात को समझते हैं कि फिल्म की शूटिंग हो रही है तो कुछ मजेदार सीन देखने को मिलेंगे। शायद इसी लिए इतनी भीड़ जमा होती है।