Header Ads

बाल्ड लुक के लिए बढ़ी इस एक्ट्रेस की फीस, अब हर एपिसोड मिलेंगे इतने रुपए


टीवी शो बेहद माया की मौत हो चुकी है। लेकिन एक बार फिर वह सांझ और अर्जुन की लाइफ में वापस लौटकर आने वाली है।

टीवी शो 'बेहद' में जेनिफर विंगेट के किरदार माया की मौत हो चुकी है। लेकिन एक बार फिर वह सांझ (अनेरी वाजानी) और अर्जुन (कुशाल टंडन) की लाइफ में वापस लौटकर आने वाली है। माया के किरदार की वापसी के लिए जेनिफर ने बाल्ड लुक अपनाया है। हालांकि, इसके लिए मेकर्स उन्हें एक्स्ट्रा पेमेंट कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जेनिफर अभी तक 80 हजार रुपए प्रति एपिसोड चार्ज कर रही थीं। लेकिन अब यह रकम बढ़कर 1 लाख रुपए प्रति एपिसोड हो गई है। हसबैंड से बदला लेने के लिए माया ने मुंडाया सिर...

- 'बेहद' के प्रोडक्शन हाउस जुड़े एक सूत्र ने बताया है, "बेहद में लीप आने वाला है। माया, जो मर चुकी है, जल्दी ही वापसी करेगी। आने वाले एपिसोड्स में माया को आश्रम में साधुओं के साथ रहते देखा जाएगा।"
- सूत्र आगे बताते हैं, "आगे की कहानी के मुताबिक, माया याददाश्त खो चुकी है। लेकिन उसे याद दिलाया जाता है कि कैसे हसबैंड ने ही उसे मार दिया था। पति से बदला लेने के लिए माया अपना सिर मुंडा लेती है।"

मेकर्स इसलिए हुए खुश
- सूत्रों के मुताबिक, जब मेकर्स ने जेनिफर को बताया कि कहानी के हिसाब से आगे उन्हें बाल्ड लुक में नजर आना पड़ेगा तो उन्होंने खुशी-ख़ुशी अपनी सहमति जता दी।
- माया का यह डेडिकेशन देख मेकर्स खुश हो गए और उन्होंने उनकी फीस में 20 हजार रुपए बढ़ा दिए।

फरहान की एक्स-वाइफ ने दिया नया लुक
- फरहान अख्तर की एक्स-वाइफ अधुना और उनकी टीम ने जेनिफर के नए लुक को डिजाइन किया है।
- बता दें कि जेनिफर ने इसके लिए सच में अपने बाल नहीं कटाए हैं, बल्कि खास मेकअप के जरिए उन्हें बाल्ड लुक में दिखाया गया है।