Header Ads

जानिए क्यों, फेसबुक पर गंदे टॉयलेट की फोटो डालने को मजबूर हुई ये एक्ट्रेस


मराठी फिल्मों की एक बड़ी एक्ट्रेस ने शहर के एक फेमस थिएटर की बदहाली को दिखाने के लिए एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला। उन्होंने इसके टॉयलेट में फैली गंदगी की फोटोज खिंची और उसे अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दिया। यह फोटोज अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि थिएटर के संचालकों तक स्ट्रांग मैसेज पहुंचाने के लिए उन्होंने यह स्टेप उठाया है। थिएटर ने झाड़ा पलड़ा...

- शहर के सबसे पौष शिवाजीनगर इलाके में प्रदेश के टॉप थिएटरों में शामिल यशवंतराव चव्हाण नाट्यगृह है।
- यहां मराठी के लगभग सभी बड़े नाटकों का मंचन हो चुका है। देश और विदेश में नाम कम चुके लगभग सभी मराठी कलाकार इस थिएटर में अपने हुनर का जलवा दिखा चुके हैं।
- गुरुवार को मराठी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस मुक्ता बर्बे भी इस थिएटर में एक प्ले करने गईं थीं। इस दौरान वे थिएटर के टॉयलेट में गईं और वहां फैली गंदगी को देखा।
- यहां फैली गंदगी की फोटोज उन्होंने अपने कैमरे में कैद की और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी। उन्होंने इसकी शिकायत थिएटर स्टाफ से भी की, लेकिन उन्होंने सफाईकर्मी न होने की बात कहते हुए मामले से पलड़ा झाड़ लिया।
वायरल हुई फोटोज
- बता दें कि, यहां होने वाले ज्यादातर प्ले पेड होते हैं। जिससे इसके संचालकों की अच्छी कमाई होती है।
- लेकिन दर्शकों का आरोप है कि, खूब कमाई होने के बावजूद इसके रखरखाव में लगातार लापरवाही बरती जा रही है।
- मुक्ता की यह फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। लोग मुक्ता के इस स्टेप की तारीफ करते हुए इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
कौन हैं मुक्ता बर्बे?
- पुणे से सटे चिंचवाड़ में पैदा हुई एक्ट्रेस, थिएटर आर्टिस्ट, टीवी कलाकार और प्रोडयूसर मुक्ता बर्बे दो दर्जन से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
- मराठी के अलावा मुक्ता ने हिन्दी फिल्म 'सास, बहु और सेंसेक्स' और 'थैंक्स मां' में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।
- 38 वर्षीय मुक्ता एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपना करियर थिएटर से शुरू किया था। उन्होंने कई मराठी सीरियलों में भी काम किया है।
- मराठी सिनेमा में किए उनके कामों को देखते हुए उन्हें 'साहित्य अकादमी अवार्ड' समेत एक दर्जन अवार्ड मिले हैं।