ऐड करने के सालों बाद एक्ट्रेस को हुआ गलती का अहसास, फिर मांग ली माफी
जस्सी जैसी कोई नहीं,कसौटी जिंदगी की जैसे शोज में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस सोनल सहगल 13 जुलाई को 36 साल की हो गई है
'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस सोनल सहगल 13 जुलाई को 36 साल की हो गई हैं। सोनल ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में टीवी शो 'सारा आकाश' से की थी। हालांकि इससे पहले उन्होंने कई ऐड में काम किया। इन्हीं में से एक ऐड फेयरनेस सोप का था जिस पर कई सालों बाद सोनल ने अप्रैल 2017 में माफी भी मांगी थी। ऐड की ही तरह सोनल ने एक वीडियो बनाया था जिससे उन्होंने सभी ऑडियंस से माफी मांगी थी। इसलिए मांगी माफी...
- मॉडल से एक्टर बनीं सोनल ने सालों बाद फेयरनेस सोप के ऐड पर इसलिए माफी मांगी थी क्योंकि उन्हें अहसास हुआ कि इससे उन्होंने नस्लीय भेदभाव को बढ़ावा दिया था।
- सोनल का कहना था उन्होंने जाने-अनजाने में इसे फैलाने का काम किया है।
- कुछ समय पहले उन्होंने एक साबुन को प्रमोट किया था जिसे फेयरनेस प्रोडक्ट के तौर प्रचारित किया गया था।
- सोनल ने बताया था, "12 साल पहले जब मैं बॉम्बे आई थीं तब मुझे पहला असाइनमेंट गोरे होने वाले साबुन का मिला था।"
- "इस ऐड से मैंने पूरे साल भर का किराया भरने के पैसे कमा लिए थे।"
- "ऐड करते समय मैंने कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब मेरे यहां काम करने वाली गंगू अपने हाथ में गोर होने वाले प्रोडक्ट्स लेकर आई और पूछा कि आपकी तरह सफेद दिखने के किए लिए कौन सा यूज करूं? तब मुझे अहसास हुआ कि मैंने गंगू और गंगू जैसी न जानें कितनी औरतों के साथ नाइंसाफी की है।"
- उसी ऐड पर माफी मांगते हुए सोनल ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा था कि उन्हें लंबे टाइम बात अहसास हुआ है कि कैसे उन्होंने करोड़ों खूबसूरत डस्की वुमन्स के आत्मविश्वास को तोड़ा है और उन्हें गोरी त्वचा मतलब सफलता को बेचा है।
- सोनल ने वीडियो शेयर करते वक्त कहा था कि सोसाइटी में फैले इस रेसिज्म फैलाने में उनकी भी जिम्मेदारी है। हालांकि ये शॉर्ट फिल्म गलत को सही करने की कोशिश है।
- बता दें, सोनल ने ये माफी वाली फिल्म न्यूयॉर्क फिल्म स्कूल से वापस आने के बाद बनाई थी।
किताबें पढ़ने की शौकीन हैं सोनल
- सोनल सहगल को खुद को किताबी कीड़ा कहलाना पसंद है।
- सोनल बताती हैं कि उनके पास ढेर सारी किताबें हैं। कुछ टाइम पहले की उन्होंने अपना घर रिनोवेट करवाया है। जिसमें एक दीवार पर उन्होंने बड़ा सा बुक सेल्फ बनाया है।
- सोनल बताती हैं, "मुझे किताबों से बड़ा प्यार है। मुझे पढ़ना हमेशा अच्छा लगता है। खासतौर पर बायोग्राफी।"
- "मैंने चार्ली चैप्लिन, आंद्रे अगासी, अर्नाल्ड स्वाजनेगर जैसे शख्सियतों की बायोग्राफी पढ़ी हैं। देखा जाए तो सही अर्थों में ऐसे लोगों ने अपने जीवन को सही मायने में जीया है।"
इन टीवी शोज में नजर आ चुकीं सोनल
- सोनल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में टीवी शो 'सारा आकाश' से की थी।
- बाद में वो 'कसौटी जिंदगी की'(2001), 'जस्सी जैसी कोई नहीं'(2003) और 'होटल किंग्स्टन'(2005) जैसे शोज में नजर आईं।
- टीवी शोज के साथ सोनल 'यू-बौमसी एंड मी'(2005), 'रेडियो'(2009), 'जाने कहां से आई है'(2010), 'आशाएं'(2010), 'दमादम'(2011), 'फ्यूचर तो ब्राइट है जी'(2012) जैसी फिल्मों में भी नजर आई।
- आखिरी बार उन्हें फिल्म 'मंटोस्तान' में देखा गया था जो कि 5 मई 2017 को रिलीज हुई है।


Post a Comment