हसबैंड के लिए दूसरी वाइफ तलाश रही थी महिला, ये थी वजह
मी क्राउस रोसेंथाल। यह नाम है उस अमेरिकी महिला का, जो अपने पति के लिए दूसरी वाइफ
खाेजने की कोशिश कर रही थी। एमी ने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में एक आर्टिकल लिखकर अपने और हसबैंड जैसन के बारे में बताया था। एमी ने जैसन के बारे में लिखा था- 'आप जिसके प्रेम में आसानी से पड़ सकती हैं, वह ऐसा ही शख्स है।' यह लेख छपने के 10 दिन बाद एमी की मौत हो गई।
'मेरे पति वैसे शख्स हैं, आप आसानी से जिनके प्यार में पड़ सकती हैं'
-एमी और जैसन रोसेंथाल अमेरिका के शिकागो में रहते थे। इस कपल के 3 बच्चे हैं। एमी राइटर थीं। बच्चों के लिए लिखी उनकी 30 किताबें पब्लिश हो चुकी हैं।
- यह कपल 24 साल से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहा था। तभी पेट के दाहिने हिस्से में दर्द के कारण एमी को अस्पताल जाना पड़ा।
-उन्हें लगा कि यह एपेंडिसाइटिस का दर्द होगा, लेकिन जांच के बाद पता चला कि उन्हें ओवरियन कैंसर है। एमी का इलाज चला, लेकिन उनकी बीमारी बढ़ती गई। आखिरकार वे समझ गईं कि उनके पास ज्यादा वक्त नहीं है।
-एमी को अपने पति और तीन बच्चों की चिंता थी। वे हसबैंड जैसन से बहुत प्रेम करती थीं। चाहती थीं कि उनके दुनिया छोड़ने के बाद जैसन एकदम अकेले न हो जाएं। इसलिए उन्होंने इसी साल वैलेंटाइन डे पर पति की डेटिंग प्रोफाइल बनाते हुए एक लैटर लिखा।
-यह लैटर न्यूयॉर्क टाइम्स के 3 मार्च के इश्यू में छपा था। इसमें एमी ने जैसन के बारे में लिखा था कि वे वैसे शख्स हैं, जिनके प्यार में आप आसानी से गिरफ्तार हो सकती हैं, जैसे मैं हुई थी। उन्होंने जैसन की कद-काठी, उनके बालों, आंखों के रंग, कपड़े पहनने के ढंग, आदतों और स्वभाव के बारे में भी लिखा था।
-एमी चाहती थीं कि उनके जीते-जी ही जैसन को कोई दूसरी पार्टनर मिल जाए। इस मार्मिक पत्र में उन्होंने लिखा था कि हम 26 साल से साथ हैं और मैं आगे 26 साल और उनके साथ रहना चाहती हूं, लेकिन मुझे पता है कि मेरे पास ज्यादा वक्त नहीं है।
-यह लैटर पब्लिश होने के महज 10 दिन के बाद, 13 मार्च 2017 को एमी की मौत हो गई।
-अपने हसबैंड के लिए एमी के प्यार और परवाह की खूब तारीफ हुई थी। एमी के इस लैटर को बहुत सारे लोगों ने सोशल साइट्स पर शेयर भी किया था।
-फिलहाल जैसन अकेले हैं और उनका फिर से शादी का इरादा नहीं है। वे एमी की यादों के साथ जिंदगी गुजार देना चाहते हैं।


Post a Comment