7 साल के बच्चे ने खींची रहस्यमय फोटो, क्या दिख रही आकृति 'देवदूत' है?
7 साल का आशेर डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त है। बोल नहीं पाता है। उसके मां-बाप का कहना है कि उसका सिक्स्थ सेंस बहुत तगड़ा है। वह बिना बताए लोगों की जरूरतें समझ जाता है कि वे गले लगना चाहते हैं या सिर्फ एक स्माइल चाहते हैं। आशेर ने एरोप्लेन की खिड़की से एक फोटो खींची है। इसमें हाथ फैलाए एक मानव आकृति नजर आ रही है। आशेर की मां केरी फ्रे लिलेस का कहना है कि उसने अपने गार्जियन एंजेल की तस्वीर खींची है।
-14 मई की बात है, आशेर लिलेस अपने मम्मी-पापा के साथ वॉशिंगटन से ह्यूस्टन वापस आ रहा था।
-आशेर डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त है। उसमें एक ए क्रोमोसोम एक्स्ट्रा है। इसलिए उसका पर्याप्त डेवलपमेंट नहीं हुआ है। वह बोलता नहीं है। उसके पैरेंट्स ने उसके नाम में एक कैपिटल ए अतिरिक्त लगाया है।
-आशेर की मां केरी ने बताया है कि हाल ही में आशेर ने फोटोग्राफी में दिलचस्पी लेना शुरू किया है। विमान में भी उसने केरी का मोबाइल लिया और तस्वीरें खींचने लगा।
-उसने कई दर्जन फोटो लीं। चूंकि मोबाइल फोन की मेमोरी कम थी, इसलिए केरी बाद में फोटो डिलीट कर रही थीं। तभी एक फोटो पर उनकी नजरें ठहर गईं।
-आशेर की खींची उस फोटो में विमान की खिड़की के बाहर हाथ फैलाए एक मानव आकृति नजर आ रही है। केरी का कहना है कि यह उनके बेटे का गार्जियन एंजेल है। उनका यह भी कहना है कि चूंकि आशेर का सिक्स्थ सेंस अच्छा है, इसलिए शायद उसे एंजेल की मौजूद का अहसास हो गया होगा।
-दूसरी तरफ, विशेषज्ञ कहते हैं कि बादलों में तरह-तरह की आकृतियां दिखना सामान्य बात है।
-बहरहाल, इस फोटो ने आशेर को खास बना दिया है। उसे लोकल टीवी चैनल के ऑफिस भी बुलाया गया था।


Post a Comment