पार्क के अंदर घात लगा कर बैठे हैं दो बाघ, ध्यान से देखने पर ही आएगा नजर
ये तस्वीर स्कॉटलैंड के ब्लेयर ड्रमोंड सफारी पार्क की है, जिसमें दो खतरनाक बाघ दुबक कर घात लगाए बैठें हैं। जिन्हें पहली नजर में ढूंढ पाना आसान नहीं है। क्या आपको दिखा? अगर नहीं तो चलिए आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान करते हुए बताते हैं कि एक बाघ नाले की बांई ओर है, तो दूसरा दाईं तरफ।
- इस फोटो को ब्लेयर ड्रमोंड सफारी पार्क के फेसबुक फेज पर शेयर किया गया है।
- पोस्ट के अनुसार तस्वीर में 10 फीट लंबे और 226 किलो के दो खतरनाक बाघ छिपे हैं। इनमें एक का नाम Genghis (19) और दूसरे का Bella (14) है।
- पोस्ट के अनुसार Genghis मेल बाघ है जो बांई तरफ छिपा है, जबकि बेला फीमेल, जो दांई ओर छिपी है।
- अगर अब भी नहीं दिखा तो दोनों पेड़ को गौर से देखिए, बांई ओर वाला बाघ ठीक उसके नीचे बैठा है, जबकि दूसरा पेड़ से सटे चबूतरे पर बैठा है।


Post a Comment