Header Ads

डॉल जैसे फेस के पीछे छुपी है एक सच्चाई, इस वजह से दिखते हैं ऐसे


पहली नजर में इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको यही लगेगा कि यह ह्यूमन डॉल्स की फोटोज हैं। लेकिन, जरा रुकिए इन्हें गौर से देखिए, ये डॉल नहीं बल्कि हम-आप जैसे ही लोग हैं। ये वो लोग होते हैं, जो त्वचा में वर्णकों (पिगमेंट) के आभाव के कारण रंगहीन नजर आते हैं। मेडिकल की भाषा में इन्हें एल्बिनो का जाता है।

इजराइल की फेमस फोटोग्राफर युलिया टाइट्स ने हाल ही में अपनी नई फोटोज सीरीज जारी की हैं, इसके जरिए उन्होंने एल्बिनो लोगों की खूबसूरती दिखाने की कोशिश की है। युलिया ने कहा कि पिछले साल नवंबर में पहली बार उन्होंने इन लोगों की कुछ फोटोज जारी किए थे, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किए गया। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर इनकी कुछ और फोटोज क्लिक किए हैं।
फोटोशॉप का नहीं किया इस्तेमाल
युलिया ने बताया कि इन फोटोज में किसी भी तरह के फोटोशॉप का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बल्कि, व्हाइट बैकग्राउंड में मॉडल्स को व्हाइट कपड़े पहनाकर यह फोटोशूट किया गया है। अपने इस खूबसूरत फोट सीरीज के लिए उन्होंने सभी मॉडल्स और उनके पार्टनर्स का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्हें उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी उनके नई फोटोज सीरीज को काफी पसंद किया जाएगा।