अनाथ बच्चों के बीचे ऐसे करवाई जाती है खूनी फाइट, देते हैं खतरनाक ट्रेनिंग
आज तक आपने बड़े लोगों को फाइट करते देखा होगा या उनके बारे में सुना होगा। लेकिन, आप से पूछा जाए कि क्या आपने कभी बच्चों की फाइट क्लब के बारे में सुना है या फिर देखा है तो आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा नहीं। ऐसे में हम आपको बता दें कि चीन के सिचुआन क्षेत्र में MMA नामक एक ऐसा फाइट क्लब है, जहां रिंग के अंदर छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे से खतरनाक तरीके से लड़ाई लड़ते हैं। अनाथ बच्चे हैं इस फाइट क्लब के खिलाड़ी
इस फाइट क्लब के 400 से ज्यादा बच्चे सदस्य हैं, इनमें ज्यादातर बच्चों की उम्र 12 से 14 साल है। इन बच्चों को चीन के अलग-अलग हिस्सों से यहां लाकर पहले ट्रेनिंग दी जाती है फिर फाइट के लिए रिंग में उतारा जाता है। इनमें ज्यादातार बच्चे या तो अनाथ हैं या फिर बेहद ही गरीब परिवार से तालुक रखते हैं। इस क्लब के संस्थापक हैं पूर्व पुलिस अधिकारी एनबो, जिन्होंने 2001 में इस फाइट क्लब की स्थापना की थी।
क्लब करवाता है सारी सुविधा मुहैया
इस क्लब में बच्चों को काफी खतरनाक ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा उन्हें मिक्स मार्शल आर्ट में भी ट्रेंड किया जाता है ताकि आगे चलकर वो एक अच्छा फाइटर बन सके। बच्चों के लिए इस क्लब के अंदर सारी सुविधा उपलब्ध है। इनके खाने से लेकर रहने और कपड़े तक की सारी सुविधा क्लब ही उपलब्ध करावाता है। 14 साल के जिओ वू का कहना है कि फाइट क्लब की लाइफ घर की लाइफ से काफी बेहतर है। उसका कहना है कि मेरे माता-पिता की मौत चुकी है और मैं कभी अपने घर वापस नहीं जाना चाहता। मेरा ही एक ही लक्ष्य है कि मैं एक अच्छा फाइटर बनूं और आगे चलकर फाइटिंग चैंपियनशिप जीतूं। एक ट्रेनर डोंग झोउ का कहना है कि अन्य क्लब की तुलना में MMA बच्चों के लिए सबसे बेहतर जगह है। हालांकि, कुछ बच्चे उनसे कहते हैं कि उन्हें यहां मजा नहीं आता है और वो यहां से जाना भी चाहते हैं। हालांकि, हाल ही में कुछ लोगों ने इस क्लब की शिकायत लोकल ऑथोरिटी से की है, जिसके बाद उसकी छानबीन भी की जा रही है।


Post a Comment