Header Ads

बेटे को छोड़ मां ने की दूसरी शादी, 17 साल तक पोते की सेवा करता रहा दादा


एक मां ने पति की मौत के बाद अपने बीमार बेटे को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली। लेकिन खुद 80 साल के बुजुर्ग, जिसे किसी की सहारे की जरूरत थी, ने अपने पोते का भार संभाला। वो भी एक-दो साल के लिए नहीं, बल्कि 17 साल तक, जब तक बीमारी ने पोते की जान ले ली। भर आएंगी आंखें

पूरा मामला इंडोनेशिया के वेस्ट जावा का है। खुद 80 साल से भी अधिक टोटोन तब चर्चा में आए थे, जब अपने बीमार पोते की सेवा करते हुए इनकी तस्वीरें सोशल साइट्स पर वायरल हुई थी। उनके पोते स्यिफा को जन्म से ही रेयर बीमारी थी, जिसकी वजह से उसकी पूरी बॉडी सिकुड़ी हुई थी। ना वो बोल सकता था, ना ही चल-फिर सकता था। जब स्यिफा मात्र 5 महीने का था, तभी उसके पिता गुजर गए और फिर उसकी मां ने किसी और से शादी करने के लिए उसे अकेला छोड़ दिया। ऐसे में टोटोन और उनकी बीवी ने अपने पोते की जिम्मेदारी उठाई। लेकिन बीवी के गुजर जाने के बाद टोटोन ने अकेले ही स्यिफा का ख्याल रखा। लेकिन 17 साल तक जिंदगी से जूझने के बाद स्यिफा की मौत हो गई। इस पूरी घटना ने लोगों के दिलों में इस बुजुर्ग के प्रति हमदर्दी और सम्मान भर दिया।

खेती कर करते थे गुजारा
वैसे तो टोटोन रिटायर्ड सैनिक थे, लेकिन उन्हें कभी भी सरकार से कोई पेंशन नहीं मिला। वो खेती से होने वाली इनकम से ही घर चलाते थे और पोते की दवाइयों का खर्च निकालते थे। जब बीमार पोते के साथ इनकी तस्वीरें मीडिया में आई, तब जाकर इंडोनेशियाई सरकार उनके मदद के लिए सामने आई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हॉस्पिटल में एडमिट होने के कुछ ही दिनों बाद स्यिफा की मौत हो गई। उसकी आखिरी यात्रा में देश के कई सम्मानीय लोग शामिल हुए थे। लेकिन अपने बीमार पोते के लिए जो सेवा भावना टोटोन ने दिखाई, वो तारीफ के काबिल है।