Header Ads

जब गांगुली के घर पहुंचे थे आमिर खान, सिक्युरिटी ने घर में नहीं दिया था घुसने


बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एकबार बिना बताए सौरव गांगुली से मिलने के लिए उनके कोलकाता स्थित घर पर पहुंच गए थे।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 45वां बर्थडे (8 जुलाई 1972) सेलिब्रेट कर रहे हैं। देशभर में गांगुली के करोड़ों फैन्स हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी उन्हीं में से एक हैं। एक बार तो आमिर इस स्टार क्रिकेटर से मिलने के लिए बिन बताए कोलकाता स्थित उनके घर भी पहुंच गए थे। लेकिन सिक्युरिटी ने उन्हें घर में घुसने तक नहीं दिया था। इसलिए घर में अंदर नहीं जा पाए थे आमिर...

आमिर खान दिसंबर 2009 में सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित घर पहुंचे थे, इसी दौरान उन्हें सिक्युरिटी पर्सन्स ने अंदर नहीं घुसने दिया था।
- दरअसल आमिर उन दिनों अपनी फिल्म थ्री-इडियट्स का प्रमोशन करते हुए रूप बदलकर देशभर में घूम रहे थे। इसी दौरान वे सौरव गांगुली के घर भी वेश बदलकर पहुंचे थे।
- आमिर, सौरव के घर से काफी पहले उतर गए थे और रास्ता पूछते हुए उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने गेट पर मौजूद सिक्युरिटी पर्सन्स के सामने दादा से मिलने की इच्छा जताई।
- आमिर के बदले गेटअप को देखकर लोग उन्हें पहचान नहीं सके और उन्होंने आमिर को घर के बाहर से ही लौटा दिया। उन्होंने आमिर से कहा कि दादा घर पर नहीं हैं, और ये कहकर उन्हें चलता कर दिया।
- इस दौरान आमिर ने लंबे बालों वाला विग लगा रखा था, साथ ही बॉडी पर टैटू भी दिख रहे थे। वे बंगाली एक्सेंट में बात कर रहे थे।
आमिर ने किया था कई घंटों तक इंतजार
- भले ही सिक्युरिटी गार्ड्स ने आमिर को बाहर से ही लौटा दिया हो, लेकिन इसके बाद भी आमिर वहां से नहीं गए और गांगुली के आने का इंतजार करते रहे।
- आमिर का इंतजार तब खत्म हुआ, जब देर रात गांगुली अपने घर पहुंचे। इसके बाद आमिर अपने रियल लुक में उनसे मिले। सौरव उन्हें अपने साथ घर के अंदर ले गए। इस दौरान आमिर के साथ उनकी वाइफ किरण राव भी थीं।
- घर के अंदर पहुंचने के बाद गांगुली ने सबसे पहले आमिर को अपने घर रखीं ट्रॉफियां, अवॉर्ड्स और पेन्टिंग्स दिखाईं। जिन्हें खान कपल ने बड़े इंट्रेस्ट के साथ देखा था।
- इसके बाद आमिर और किरण की मुलाकात सौरव की मां से हुई। उनके साथ दोनों ने काफी देर तक बात की। थोड़ी ही देर बाद गांगुली की वाइफ डोना और बेटी सना भी आ गए थे। तब सब लोगों ने साथ मिलकर बंगाली खाना खाया था।