500 रुपए में Jio का 4G फोन, लॉन्चिंग से पहले जानें 10 बड़ी बातें
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि ये फोन इसी महीने लॉन्च होगा।
इंडियन मार्केट में इन दिनों रिलायंस जियो के 500 रुपए में लॉन्च होने वाले 4G फोन की चर्चा हो रही है। मीडिया में भी इस फोन को लेकर कई बातें आ रही हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर अभी तक किसी तरह का बयान नहीं आया है। वैसे, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि ये फोन इसी महीने लॉन्च होगा। इन रिपोर्ट्स में सच्चाई हुई तो जियो एक बार फिर मार्केट में धमाका कर सकती है। हम इस फोन से जुड़ी 10 बातें बता रहे हैं, जिनका जिक्र मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है।
दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन :
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत 500 रुपए हो सकती है। अगर ऐसा है तो फिर ये दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन भी होगा। अभी भारत में किसी अन्य कंपनी ने 4G फोन नहीं निकाला है। इतना ही नहीं, भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन भी रिलायंस LYF है। जिसकी कीमत 2999 रुपए है।
21 जुलाई को होगा लॉन्च :
रिलायंस ने भले ही इस फोन के बारे में अब तक कुछ नहीं बोला हो, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन 21 को लॉन्च किया जा सकता है। 21 जुलाई को कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होना है। ऐसे में इस मीटिंग में इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Spreadtrum प्रोसेसर होगा :
खबरों के मुताबिक ये 4G फीचर फोन Spreadtrum कम्युनिकेशन प्रोसेसर पर रन करेगा। ये प्रोसेसर शंघाई की एक कंपनी बनाती है। ये कंपनी मीडियाटेक और क्वालकॉम की तरह चिपसेट तैयार करती है। बता दें कि इस कंपनी का रिलायंस जियो से दो साल के लिए टाईअप है। LYF के कुछ हैंडसेट में भी इस प्रोसेसर का यूज किया गया है।
15 अगस्त से होगा सेल :
कंपनी इस 4G फोन को 21 जुलाई को लॉन्च करके इसकी सेल 15 अगस्त से शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस फोन की सेलिंग शुरू कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने बीते साल 5 सितंबर को जियो सर्विस लॉन्च की थी।
वीडियो कॉलिंग को करेगा सपोर्ट :
ये 4G VoLTE फोन होगा। यानी यूजर डाटा की मदद से फ्री ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। कंपनी इस फोन को रूलर एरिया तक पहुंचना चाहती है। ताकि लोग वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क कर सकें। ऐसा माना जा रहा है वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट कैमरा होगा।
छोटी स्क्रीन, बड़ा स्टोरेज :
खबरों के मुताबिक फोन में 2.4 इंच का स्क्रीन होगी। ये यूं तो छोटी है, लेकिन फीचर फोन को देखते हुए बड़ी स्क्रीन मानी जा सकती है। इसके साथ, 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी भी होगी। यूजर्स माइक्रो SD कार्ड की मदद से फोन की मेमोरी को बड़ा भी सकेंगे।
दो कैमरा वाला फीचर फोन :
जियो के इस 4G फीचर फोन में दो कैमरा यानी रियर और फ्रंट कैमरा होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा VGA हो सकता है। फोन में LED फ्लैश होगा या नहीं, रिपोर्ट्स में इसका जिक्र नहीं किया गया है।
कनेक्टिविटी के कई फीचर्स :
ऐसा माना जा रहा है कि भले ही ये 4G फीचर फोन है, लेकिन कनेक्टिविटी के इसमें मल्टी ऑप्शन होंगे। यानी ये ब्लूटूथ, Wi-Fi, NFC और GPS को सपोर्ट करेगा।
ऑनलाइन सर्विस करेगा सपोर्ट :
इस फोन की कुछ फोटो लीग हुई थीं जिसके मुताबिक इसमें ऑनलाइन सर्विस के लिए 4 बटन होंगे। ये बटन मायजियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक के हैं। हालांकि, इस फोटो को लेकर कंपनी ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
सस्ते टैरिफ प्लान भी आएंगे :
सस्ते 4G VoLTE फीचर फोन के लिए कंपनी सस्ते टैरिफ प्लान भी ला सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 80 रुपए से 90 रुपए के करीब के टैरिफ प्लान लॉन्च कर सकती है। इन प्लान का फायदा सभी जियो यूजर्स को मिलेगा।


Post a Comment