Header Ads

इन 7 टीवी स्टार्स ने साबित किया कि ‘प्यार अंधा ही होता है’!


‘प्यार अंधा होता है’ यह लाइन आपने आए दिन लोगों के मुंह से सुनी होगी। लेकिन ये लाइन बेवजह चलन में नहीं आई। जब प्यार होता है, तो लोग ना उम्र देखते हैं और ना अमीरी-गरीबी..

लेकिन आज हम आपको यहां टीवी की दुनिया के उन मशहूर चेहरों से मिलवाएंगे। जिन्हें प्यार हुआ, इकरार हुआ और शादी भी हो गई। इन्होंने उम्र को कभी भी बाधा नहीं माना...

अनस राशिद और हिना इकबालः ‘दीया और बाती हम’ के सूरज यानी अनस राशिद ने हाल ही में अपने से 14 साल छोटी हिना से सगाई की है।

गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थीः एक्टर गौतम रोडे अपनी को-स्टार पंखुड़ी अवस्थी से शादी करने वाले हैं। दोनों की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है। गौतम 40 साल के हैं जबकि पंखुड़ी 20 साल की।

कृतिका सेंगर और निकितन धीरः टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने निकितन धीर से शादी की है। कृतिका 30 साल की हैं और निकेतन 37 साल के हैं।

रोहित रॉय और मानसी जोशीः रोहित रॉय और उनकी पत्नी मानसी जोशी रॉय के बीच सात साल का अंतर है। रोनित 48 साल के हैं और मानसी 41 साल की हैं।

अभिनव शुक्ला-रूबीना दिलैकः अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक ‘छोटी बहू’ के सेट पर मिले थे। लेकिन दोनों की लव-स्टोरी बाद में शुरू हुई। रूबीना 27 साल की हैं और अभिनव 34 के हैं।

सचिन और सुप्रिया: सचिन पिलगांवकर फिल्म ‘नदिया के पार’ से मशहूर हुए। उन्होंने 1985 में सुप्रिया से शादी की। दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है। बता दें, दोनों ने ‘तू-तू मैं-मैं’ ना शो में काम किया है।

संभावना सेठ-अविनाश द्विवेदीः संभावना सेठ और अविनाश एक रिएलिटी शो के दौरान मिले थे। संभावना 36 साल की हैं और अविनाश 29 साल के।