Header Ads

7 महीने में सांप ने 30 बार काटा, बताया- आखिर कैसे छूटा था पीछा


28 जुलाई को नागपंचमी है। 15 साल के एक लड़के का किस्सा बता रहा है, जिसके पीछे एक सांप पड़ गया था।

5 महीने में सामने ने करीब 30 से 35 बार युवक को डसा। उसका कहना था- सांप पूर्वजन्‍म का बदला लेने आया था, माफी मांगते ही पीछा छोड़ दिया।

- दरअसल, मामला आगरा से 70 किमी दूर पिनाहट तहसील का है।
- 15 साल का अनूप 10वीं का स्टूडेंट है। सितंबर 2016 को सांप ने उसे पहली बार डसा। तब इलाज हुआ और ठीक हो गया। इसके बाद सांप के काटने का सिलसिला शुरू हो गया। हर महीने करीब पांच बार सांप डंसता था।

- अनूप के पिता राजकुमार ने बताया, खेत में जब वो मेरी मदद कर रहा था, उस वक्त सांप ने काटा। फिर सोते समय डंसा। यहां तक कि तौलिया से हाथ साफ करते समय भी सांप ने काट लिया।
परिवार के लोग रात-दिन करने लगे थे रखवाली

- ये सिलसिला महीनों तक लगातार चल रहा। इस दौरान सांप ने करीब 30 से 35 बार उसे काटा। परिवार के लोग अलग-अलग शिफ्ट में अनूप की देखरेख करने में लगे।

- उसकी मां और पिता ने आशंका जताई, सांप पूर्वजन्म का बदला लेने के लिए बेटे के पीछे पड़ा है। गांव के लोगों ने बताया - इसके लिए कुछ उपाय करो।

ऐसे छोड़ा सांप ने पीछा

- राजकुमार ने बताया, ''मार्च महीने में बेटे को एक बाबा के पास ले गए। उन्होंने बताया- सांप और अनूप की पिछले जन्‍म की दुश्‍मनी है। इस जन्‍म में दुश्‍मन सांप बनकर आया है, जबकि अनूप ने मनुष्‍य रूप में जन्‍म लिया है।''

- ''बाबा के कहने पर खेत में सांप के सामने थाली बजाकर अनूप ने पिछले जन्‍म की गलती के लिए माफी मांगी। उसने सांप के नाम पर कुछ दान भी दिया। इसके बाद से सांप ने पीछा छोड़ा। पिछले चार महीने में सांप दो बार दिख चुका है, लेकिन डसा नहीं।''

चंबल इलाका होने की वजह से ज्‍यादा निकलते हैं सांप

- पिनाहट थाना क्षेत्र के एक हॉस्प‍िटल में तैनात डॉ. रत्‍नेश उपाध्‍याय ने बताया, ''चंबल के इलाके में पड़ने वाले मंसुखपुरा गांव की मिट्टी काली है। यही वजह है कि मिट्टी में सांप और बिच्‍छू आसानी से नजर नहीं आते हैं। सांप सामने रहने के बावजूद न देख पाने की वजह से पैर पड़ जाता है, ऐसे में सांप अपना बचाव करने में काट लेते हैं।''